– चेयरमैन, ईओ व सभासदों ने मार्गों पर लगाई झाड़ू
– पं0 अटल बिहारी बाजपेई पार्क के समीप झाड़ू लगाते चेयरमैन व ईओ।
फतेहपुर। स्वच्छता ही सेवा की थीम एक दिन एक घंटा एक साथ के अन्तर्गत पं0 अटल बिहारी बाजपेई पार्क से पक्का तालाब तिराहा तक एवं रामलीला मैदान से लेकर ज्वालागंज बस स्टाप तक नगर पालिकाध्यक्ष राजकुमार मौर्य की अगुवाई में सभासद विनय तिवारी, संजय कुमार श्रीवास्तव उर्फ संजय लाला, मो0 साबिर, विवेक यादव, विवेक नागर के अलावा अधिशासी अधिकारी रविन्द्र कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक स्वच्छ भारत मिशन नगरीय संजय सिंह, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राकेश कुमार गौड़ व केआर चन्द्राकर, सफाई नायक चन्द्र प्रकाश, मो0 लईक, मो0 आरिफ, श्रवण कुमार, मनोज कुमार, मो0 अमजद, मुकेश कुमार, गजंफर आदि लोगों ने श्रमदान करते हुए विशेष साफ-सफाई किया। पं0 अटल बिहारी बाजपेई पार्क में वृक्षारोपण करते हुए ग्रीन, क्लीन उत्सव को प्रोत्साहित करते हुए आम जनमानस को सन्देश दिया। इस मौके पर नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मचारीगण एवं अन्य कर्मचारीगण, स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के सदस्य एवं एनजीओ के सदस्य आदि मौजूद रहें।
