– कूड़ादान का प्रयोग करने व नगर को साफ-सुथरा बनाने की अपील
– नगरवासियों को डस्टबिन वितरित करतीं नगर पंचायत चेयरमैन।
खागा, फतेहपुर। नगर में स्वच्छता फैलाए जाने के उद्देश्य से नगर पंचायत अध्यक्ष गीता ने नगरवासियों को दो-दो डस्टबिन गीला व सूखा कचड़ा रखने के लिए वितरित किए। साथ ही उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि सभी नगरवासी अपने अपने घरों में कूडादान का जरूर प्रयोग करें। घर का कूड़ा सड़क पर न फैलाएं। जब कूड़ा वाली गाड़ी आए तो उसी में डालें। इस अवसर पर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल ने भी नगर पंचायत अध्यक्ष के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह हम सभी कर्तव्य है कि अपने नगर को स्वच्छ एवं सुंदर रखे।, उन्होंने नगर के समस्त व्यापारियों से अनुरोध किया कि नगर को स्वच्छ एवं सुंदर रखने में नगर पंचायत का सहयोग अवश्य करें। इस दौरान प्रमुख रूप से महिला भाजपा नेता कमला द्विवेदी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
