फतेहपुर। शहर के ठाकुर युगराज सिंह कॉलेज आफ मेडिकल एंड साइंस में सोमवार को केक काटकर राष्ट्रीय नर्स डे मनाया गया। प्राचार्य और स्टाफ ने मिलकर केक काटा। कार्यक्रम के दौरान बीएससी नर्सिंग प्रशिक्षुओं को शुभकामनाएं देकर उपहार दिए। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। राष्ट्रीय नर्स-डे पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ दिनेश कुमार शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। प्राचार्य ने कहा कि हर साल छह मई को राष्ट्रीय नर्स-डे मनाया जाता है। हमें नर्स के महत्व का पता होना चाहिए। नर्स के बिना चिकित्सा सेवा अधूरी होती है। मरीज की सेवा करने के साथ ही वह मरीज का हौंसला भी बढ़ाती है। प्राचार्य श्री शर्मा ने कहा कि देश और दुनिया में करोड़ों नर्स मेडिकल क्षेत्र में सेवाएं दे रही हैं। ऐसे में नर्स दिवस पर इनका सम्मान होना चाहिए। एक कुशल नर्स मरीज के लिए डाक्टर से ज्यादा मेहनत करती है। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बीएससी नर्सिंग प्रशिक्षुओं द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस कार्यक्रम में प्रशिक्षुओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर विनय तिवारी, मणि शंकर, महेंद्र, वसीम, जगतपाल, सुप्रिया, शिखा, राखी हरिओम, सौरभ आदि शिक्षक मौजूद रहे।