– डीएम के जरिए मुख्यमंत्री को भेजा सात सूत्रीय ज्ञापन
– कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते राष्ट्रवादी पार्टी के कार्यकर्ता।
फतेहपुर। युवाओं, किसानों समेत आम जनमानस की समस्याओं को लेकर शुक्रवार को राष्ट्रवादी पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया तत्पश्चात डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को सात सूत्रीय ज्ञापन भेजकर सभी मांगों को पूरा किए जाने की आवाज उठाई। राष्ट्रवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष एवं मंडल प्रभारी प्रयागराज राम किशोर सिंह की अगुवई में पदाधिकारी व कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर मांग किया कि एक प्रदेश एक कोर्स की व्यवस्था सभी प्राइवेट व सरकारी स्कूलों में की जाए, सभी पात्रों को आवास योजना से लाभांवित किया जाए साथ ही अपात्रों की जांच कराकर कार्रवाई की जाए, घरौनिया बनाने के लिए तत्काल लेखपालों को आदेशित किया जाए और सर्वे कराकर घरौनिया बनाई जाएं, लेखपालों द्वारा किसानों से की जा रही अवैध वसूली व भ्रष्टाचार पर तत्काल रोक लगाई जाए, थानों व चौकियों पर फैले भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जांच कराकर कार्रवाई की जाए, नगर पंचायत असोथर के वार्ड नं. 10 में जलभराव की समस्या से निजात दिलाई जाए, ब्लाक असोथर के ग्राम कोर्राकनक में पाइप लाइन डालने के बाद टूटी पड़ी सड़कों की तत्काल मरम्मत कराई जाए, हसवा विकास खण्ड के ग्राम हाशिमपुर भेदपुर में जर्जर खड़ंजों को तत्काल दुरूस्त कराया जाए इसके अलावा अन्य मांगे भी शामिल रहीं। इस मौके पर अमित कुमार श्रीवास्तव, अजय कुमार सचान, मंजू देवी, सत्येन्द्र सिंह, कुन्ती, रघुराज गिरि, रामसनेही, राम प्रताप सिंह, अर्जुन सिंह, राजेश, शिवभोली, संध्या, सरोज, अशोक, कमलेश, राकेश, रेनू, कलावती, वि़द्या देवी, शिवनारायण सिंह, शिवसागर सिंह, प्रभुदयाल, कंचन, नेता सिंह, अंजली, गजोधर, ज्ञानेन्द्र मिश्रा, रमेश, मुकेश, बदलू प्रसाद आदि मौजूद रहे।
