MP सहित 5 राज्यों में अलर्ट
- जम्मू-कश्मीर में रियासी जिले के वैष्णो देवी मार्ग पर भूस्खलन में 70 वर्षीय तीर्थयात्री की मौत, 9 घायल।
- हिमाचल प्रदेश, चंबा जिले में चट्टान गिरने से नवविवाहित जोड़े की हत्या, कुल 5 लोगों की मौत, दर्जनों घायल ।
- कुल्लू-सोलन क्षेत्र की 401 सड़कें बंद, स्कूल बंद, तमाम इलाके रेड अलर्ट पर ।
MP के कान्हा में बाघ बाढ़ में बहा
मध्य प्रदेश के मंडला जिले में स्थित कान्हा टाइगर रिजर्व के पास बंजर नदी में बाढ़ के दौरान एक बाघ बह गया। मौजूदा सूचनाओं के अनुसार, इसका दृश्य स्थानीय लोगों ने देखा। अभी तक बचाव जारी है । मनोहरी तस्वीरों में जंगल से बाढ़ में बहते बाघ की छवि दिल द्रवित कर देती है, और राज्य में अलर्ट जारी हो गया है।
5 राज्यों में जारी ऑरेंज अलर्ट
- भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, गोवा और तेलंगाना में भारी बारिश के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है ।
- बिहार (27 जिलों) व राजस्थान (4 जिलों) में यलो अलर्ट, तेज बारिश की चेतावनी ।
- बंगाल की खाड़ी में नया निम्न दबाव क्षेत्र बनने की आशंका, जिससे अगले दिनों और बारिश हो सकती है।
पठानकोट-जालंधर ट्रैक धक्का
पठानकोट-जालंधर रेलवे लाइन पर चक्की खड्ड का पुल क्षतिग्रस्त हो गया। तेज बारिश से बनी नदियों की बहाव क्षमता ने रेलवे आधार कमजोर कर दिया, ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई
अन्य प्रभावित इलाके
- राजस्थान, झाड़ोल में चंद्रेश्वर महादेव मंदिर बाढ़ में डूबा; शिवलिंग के चारों ओर मछलियां घूम रही थीं – चमत्कार जैसा दृश्य।
- प्रयागराज, गंगा का जलस्तर बढ़ने से संगम नगरी में पानी घुसा।
- मुंबई, बारिश के दौरान गायों को प्लास्टिक की चादरों से ढंका गया। ये सब हालात दिखाते हैं कि कैसे मानसून ने सामान्य जीवन को प्रभावित किया।
राहत, बचाव और सतर्कता
- राज्य सरकारों द्वारा NDRF, SDRF व स्थानीय प्रशासन सक्रिय बचाव एवं राहत कार्य चला रहे हैं।
- स्कूल बंद, सड़कें बाधित, लोगों की आवाजाही सीमित इससे बचाव कार्य प्रभावित हो रहे हैं।
- IMD की चेतावनी को देखते हुए आम जनता को सतर्क रहने, सुरक्षित स्थानों पर जाने और मौसम अपडेट्स पर नजर रखने की सलाह दी गई है।