Breaking News

“शिक्षा को नई उड़ान: सीएम योगी ने किया ऐलान, खुलेगा छात्रों का भविष्य, जाने क्या है नयी पहल”

अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर जाने वाले पहले भारतीय शुभांशु शुक्ला के नाम पर उत्तर प्रदेश सरकार स्कॉलरशिप देगी. इसकी घोषणा सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की. यह स्कॉलरशिप प्रदेश के उन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी, जो स्पेस टेक्नोलॉजी में हायर एजुकेशन हासिल करना चाहते हैं. इसका ऐलान सीएम योगी ने उस समारोह के दौरान किया, जिसमें शुक्ला का स्वागत किया गया. वह हाल ही में ऐक्सिऑम-4 (Axiom-4) मिशन से लौटे हैं. इसके बाद पहली बार लखनऊ स्थित अपने घर पर पहुंचे हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा: “ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला उत्तर प्रदेश के पहले नागरिक हैं जिन्होंने ऐसे अंतरिक्ष मिशन का हिस्सा बनकर इतिहास रचा है. हम उनके नाम से एक छात्रवृत्ति शुरू करेंगे, जिससे स्पेस टेक्नोलॉजी में पढ़ाई करने के इच्छुक छात्रों को प्रोत्साहन मिलेगा.”योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में उत्तर प्रदेश ने स्पेस एजुकेशन के क्षेत्र में तेज़ी से प्रगति की है. उन्होंने कहा कि चार साल पहले प्रदेश में कोई भी विश्वविद्यालय या संस्थान स्पेस टेक्नोलॉजी से संबंधित कोर्स, डिग्री, डिप्लोमा या प्रमाणपत्र नहीं देता था. आज गोरखपुर स्थित मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, AKTU और दर्जनों तकनीकी संस्थानों में इस क्षेत्र में डिग्री कोर्स शुरू हो गए हैं. यह हमारे शैक्षणिक संस्थानों की भारत की विकास गाथा में योगदान देने की इच्छा को दर्शाता है. उन्होंने ज़ोर दिया कि भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने की दृष्टि पूरी करने के लिए उभरते वैज्ञानिक क्षेत्रों में प्रतिभाओं को पोषित करना ज़रूरी है.केवल लखनऊ बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का क्षण : सीएम ने शुक्ला की 18 दिन की ISS यात्रा की सराहना की, जिसमें उन्होंने 60 से अधिक प्रयोग किए, जिनमें कई भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा डिज़ाइन किए गए थे. सीएम ने कहा, “उनका अनुभव भविष्य की पीढ़ियों के भारतीय शोधकर्ताओं को प्रेरित और मार्गदर्शित करेगा. मैं उनका, उनकी पत्नी कामना का, उनके माता-पिता और परिवार का स्वागत करता हूँ. यह उपलब्धि न केवल लखनऊ बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है.” योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश, युवाओं के लिए और अवसर सृजित करने हेतु, ISRO के साथ सहयोग करना चाहता है. समारोह के बाद शुभांशु शुक्ला ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात भी की.

About NW-Editor

Check Also

“देवरिया मेडिकल कॉलेज बना मौत का गढ़: पानी की टंकी में सड़ी लाश, मरीज पीते रहे जहर!”

  उत्तर प्रदेश के देवरिया में महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज एक बड़ी लापरवाही और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *