Breaking News

“गंगा पर विकास की नई कड़ी: पीएम मोदी करेंगे 8.15 किमी लंबे पुल का उद्घाटन, 1,870 करोड़ की भव्य परियोजना तैयार”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनएच-31 पर बने 8.15 किलोमीटर लंबे औंटा-सिमरिया पुल परियोजना का कल उद्घाटन करेंगे। इसमें गंगा नदी पर बना 1.86 किलोमीटर लंबा छह-लेन का पुल भी शामिल है, जिसे 1,870 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से तैयार किया गया है। ये परियोजना पटना के मोकामा और बेगूसराय के बीच सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करेगी। नया पुल पुराने और जर्जर दो-लेन रेल-सह-सड़क पुल ‘राजेंद्र सेतु’ के समानांतर बनाया गया है। पुराने राजेंद्र पुल की खराब स्थिति के कारण भारी वाहनों को लंबा चक्कर लगाना पड़ता था। इस नए पुल के शुरू होने से उत्तर बिहार (बेगूसराय, सुपौल, मधुबनी, पूर्णिया, अररिया) और दक्षिण बिहार (शेखपुरा, नवादा, लखीसराय) के बीच चलने वाले भारी वाहनों की यात्रा दूरी 100 किलोमीटर तक कम हो जाएगी। इससे उन क्षेत्रों में लगने वाले ट्रैफिक जाम की समस्या भी कम होगी, जो इन डायवर्जन की वजह से उत्पन्न होती थी। ये पुल आसपास के क्षेत्रों, खासकर उत्तर बिहार की अर्थव्यवस्था को नई गति देगा, जो आवश्यक कच्चे माल के लिए दक्षिण बिहार और झारखंड पर निर्भर रहते हैं।

नया पुल न केवल भारी वाहनों के आवागमन को आसान बनाएगा बल्कि पूर्वोत्तर राज्यों को जोड़ने के लिहाज से महत्‍वपूर्ण होने वाला है। जिसका लाभ न केवल बेगूसराय समेत आस पास के क्षेत्र को होगा बल्कि ये पूरे बिहार और देश के लिए भी अहम होने वाला है। इस पुल के शुरू होने से जहां उद्योग और व्यापार को लाभ मिलेगा वहीं, पूर्वोत्‍तर हिस्‍सा भी मजबूत होगा। इस परियोजना की कुल लागत 1871 करोड़ रुपये है। गंगा नदी पर तैयार किए इस पुल की लंबाई 1.865 किलोमीटर है, जबकि पहुंच पथ सहित इसकी कुल लंबाई 8.150 किलोमीटर है। इसके निर्माण से उत्तर और दक्षिण बिहार की कनेक्टिविटी में ऐतिहासिक बदलाव आएगा। पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा, ‘औंटा-सिमरिया पुल एक ऐतिहासिक परियोजना है, जो उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच संपर्क में क्रांतिकारी बदलाव लाएगी!’ इसके साथ ही उन्होंने इससे जुड़ा एक वीडियो भी ट्वीट किया।

अब तक मोकामा-सिमरिया में सिर्फ एक 2 लेन का रेल-सह-सड़क पुल राजेंद्र सेतु ही था। जिसका उद्घाटन 1959 में श्रीकृष्ण सिंह के शासन काल के दौरान किया था। समय के साथ इस पुल पर यातायात का काफी दबाव था। लिहाजा तेज कनेक्टिविटी के लिए एक बड़ी परियोजना की जरूरत लंबे समय से महसूस हो रही थी। अब 8 किलोमीटर का 6 लेन वाला नया पुल बन कर तैयार है। जिसे 22 अगस्‍त को जनता को सौंपा जाएगा। इस पुल को बन कर तैयार होने में लगभग 10 वर्ष लग गए। बताते चलें, पीएम मोदी ने बिहार के लिए विशेष पैकेज की घोषणा 2015 में की थी। इसी पैकेज के तहत इस 6 लेन वाले महासेतु का निर्माण किया गया है। 2017 में मोकामा में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान में प्रधानमंत्री ने इसकी आधारशिला रखी थी। अब ये सपना साकार होने जा रहा है।इसके अलावा सड़क कनेक्टिविटी को और मजबूत करने के लिए 22 अगस्त को ही बख्तियारपुर से मोकामा जाने वाली 4 लेन सड़क का भी उद्घाटन किया जाएगा। 44.60 किमी लंबी इस सड़क की लागत 1899 करोड़ रुपये है। बताते चलें कि पटना से बख्तियारपुर के लिए पहले ही 4 लेन की सड़क का निर्माण हो चुका है और सिमरिया से खगड़िया तक की सड़क के चौड़ीकरण का काम पूरा हो गया है। आगे खगड़िया से पूर्णिया तक 4 लेन सड़क योजना पर भी काम जारी है।

About NW-Editor

Check Also

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! मोदी सरकार ने बढ़ाई सैलरी, जानिए कितना होगा फायदा

केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए एक अच्छी खबर है। जल्द ही 8वें …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *