Breaking News

सड़क किनारे पालीथिन में मिली नवजात बच्ची

अमेठी में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जहां अज्ञात लोगों ने नवजात बच्ची को पॉलिथीन में रखकर सड़क किनारे फेंक दिया।  दरअसल ये पूरा मामला मुंशीगंज थाना क्षेत्र के दूबेपुर इकसारा गांव का है। जहां आज सुबह एक नवजात बच्ची को अज्ञात लोगों द्वारा पालीथिन में पैक कर सड़क किनारे फेंक दिया गया। आसपास से गुजर रहे ग्रामीणों जे बच्ची के रोने के आवाज सुनी तो पूरे गांव में हड़कंप मच गया। जिसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। एक महिला बच्ची को दूध पिलाने के लिए मौके पर पहुंची।

ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मुंशीगंज पुलिस ने बच्ची को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया। जहां उसका इलाज चल रहा है। बच्ची की तबीयत ठीक है। मुंशीगंज एसओ प्रेमचंद्र गौतम ने कहा कि ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस मौके पर गई थी। बच्ची को एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाया गया है।आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से बच्ची को फेंकने वालों की शिनाख्त की जा रही है।

About NW-Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *