Breaking News

नोडल अधिकारी ने कस्तूरबा गांधी विद्यालय मलवां का किया दौरा

– बच्चियों से पढ़ाई के बाबत ली जानकारी, दिए दिशा-निर्देश
– ग्राम सेनीपुर मलौनी व प्रेरणा महिला लघु उद्योग पुष्टाहार इकाई भी देखी
– ग्राम सेनीपुर मलौनी का निरीक्षण करते नोडल अधिकारी व साथ में डीएम।
फतेहपुर। दौरे के दूसरे दिन नोडल अधिकारी अनुराग यादव प्रमुख सचिव आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग ने कस्तूरबा गांधी विद्यालय मलवां का निरीक्षण किया। उन्होंने कक्षा आठ की दो बच्चियों से 13 का पहाड़ा पढ़वाकर देखा। कक्षा 6 व 7 की बच्चियों से बातचीत की। उन्होंने प्रधानाध्यापक से पूछा कि कितनी क्लासेज चलती हैं एवं यूनिफॉर्म के बारे में जानकारी ली। बच्चियों के सेनेटरी नैपकीन के वितरण की व्यवस्था के बाबत जानकारी ली। प्रधानाध्यापक ने बताया कि स्टॉक रहता है उसी से नियमित उपलब्ध कराते हैं। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रत्येक बच्चियों का हेल्थ कार्ड बनवाकर उनके हीमोग्लोबिन एवं अन्य स्वास्थ्य इंडीकेटर की जानकारी रखें। उन्होंने वॉशरूम देखा, कैमरे की क्रियाशीलयता देखी, स्टॉक रजिस्टर देखा, खेलकूद की गतिविधियों को देखा और स्पोर्ट्स टीचर से बातचीत किया कि कौन कौन सा खेल बच्चों को सिखाया जाता है। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि खेल अध्यापक को प्रॉपर ट्रेनिंग कराएं जिससे वह बच्चियों को तरीके से सिखा पाएं। पाकशाला का निरीक्षण कर मेनू को चेक किया। रसोइया से कब से खाना बना रही हो पूछा। इसके पश्चात उनके द्वारा विकास खंड तेलियानी के ग्राम सेनीपुर मलौनी का निरीक्षण किया। दौरान उन्होंने ग्राम सचिवालय, लाइब्रेरी, मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत बने आवास, आरआरसी सेंटर, अन्नपूर्णा भवन को देखा। उनके संचालन की जानकारी ली एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके पश्चात अरिहंत प्रेरणा महिला लघु उद्योग पुष्टाहार निर्माण इकाई तेलियानी का निरीक्षण किया। उन्होंने पुष्टाहार निर्माण होने की प्रक्रिया को देखा एवं स्वयं सहायता समूह द्वारा इसके संचालन के विषय में जानकारी ली। उनके द्वारा निर्मित किए जा रहे उत्पादों की जानकारी करते हुए रजिस्टर से उनका मिलान कराया। इस अवसर पर जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह, मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, उपजिलाधिकारी सदर अर्चना अग्निहोत्री, उप जिलाधिकारी बिंदकी प्रभाकर त्रिपाठी, जिला पूर्ति अधिकारी सुनील पुष्कर, पीडी डीआरडीए सहित संबंधित उपस्थित रहे।

About NW-Editor

Check Also

प्राथमिक शिक्षक संघ ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

– पीएम, केन्द्रीय शिक्षा मंत्री, मुख्यमंत्री व बेसिक शिक्षा मंत्री को भेजे ज्ञापन – कलेक्ट्रेट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *