फतेहपुर। रमवां पंथुवा ग्राम सभा में प्रधान पद की रिक्त हुई सीट पर हसवा ब्लाक में नामांकन पत्र दाखिल किए गए। जिसमें 7 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में राजू, कुसमा,सुनील, मोहिनी, कल्लू, रमेश, रामकुमार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान रमवां पंथुवा ग्राम सभा में रहने वाले तमाम लोगों की निगाह जहां इन प्रत्याशियों पर है तो वही नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद यह प्रत्याशी अब चुनावी नईया पार लगाने के लिए अपने पक्ष में माहौल बनाना शुरू कर दिया है।इन हालातो में मतदाता किस ओर जाएगा यह कह पाना अभी मुश्किल है। लेकिन हर प्रत्याशी जीत के लिए गुणा भाग लगाते हुए अपने पक्ष में माहौल बना रहा है। इस दौरान सुनील नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद लोगों से मिलकर, मंदिर में माथा टेक कर लोगों के सुख-दुख में काम आने की बात कह रहे हैं। उनके साथ समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र पटेल व समाजसेवी शिवम शिवहरे सहित अन्य लोग मौजूद रहे। लेकिन जनता किसके सिर ताज सजायेगी यह तो परिणाम आने के बाद ही पता चलेगा।