टीबी जागरूकता अभियान के तहत बच्चों को दिलाई गई शपथ

फतेहपुर। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत 2025 अभियान के अंतर्गत इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन डॉ0 अनुराग श्रीवास्तव द्वारा 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान के तहत मंगलवार को टीबी जागरूकता अभियान सेंट मेरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल,मदर सुहाग एजुकेशन सेंटर सुल्ताननगर व होमियोपैथिक मेडिकल एसोसिएशन और होमियोपैथिक केमिस्ट एसोसिएशन के सदस्यों के मध्य चलाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ0 निशात शहाबुद्दीन जिला क्षय रोग अधिकारी उपस्थित रहे।डॉ अनुराग द्वारा सभी बालक बालिकाओं, होमियोपैथिक चिकित्सको व केमिस्टों को बताया गया कि भारत में सबसे अधिक टीबी रोगी हैं,टीबी आमतौर से फेफड़ों में होती है व शरीर के अन्य अंगों में भी फैल सकती है। सभी बच्चों को टीबी के प्रमुख लक्षण व किन किन लोगों को टीबी होने की अधिक संभावना होती है बताया गया। साथ ही टीबी रोगियों के गोद लेने के लिए बच्चों के माध्यम से उनके अभिभावकों को निक्षय मित्र बनने हेतु निवेदन किया। यह भी बताया कि यदि किसी व्यक्ति को टीबी के लक्षण हैं और उन्हें टीबी अस्पताल भेजते हैं तो यदि जांच के उपरांत टीबी निकलती है तो उत्साहवर्धन के रूप में 500 रुपये भी सरकार द्वारा दिये जाते हैं। अंत में सभी बच्चों, होमियोपैथी चिकित्सकों, केमिस्टों को टीबी मुक्त भारत के लिए शपथ भी दिलाई गई। सभी बच्चे, चिकित्सक, केमिस्ट टीबी हारेगा देश जीतेगा के नारे लगा रहे थे।इस अवसर पर प्रधानाचार्य डी के श्रीवास्तव, सिस्टर नीना, होमियोपैथिक मेडिकल एसोसिएशन के संरक्षक डॉ शिव प्रसाद त्रिपाठी, अध्यक्ष डॉ पंकज रस्तोगी, डॉ निरंजन दुबे,डॉ अरुण शुक्ला, डॉ अरुण वर्मा,डॉ सिद्धार्थ, होमियोपैथिक केमिस्ट निसार अहमद, मो इश्तेयाक, नवनीत श्रीवास्तव, अभिनव श्रीवास्तव, राकेश तिवारी, कपिल श्रीवास्तव, शैलेश कुमार सहित सभी अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।

About NW-Editor

Check Also

पुण्यतिथि पर याद किए गए स्व0 छेदा लाल पाठक

– पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि, मुतौर में स्मृति द्वार बनवाने की मांग – स्व0 छेदालाल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *