Breaking News

परिषदीय विद्यालयो में प्रगति कम पाए जाने पर डीएम ने जताई नाराजगी

फतेहपुर। बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के अनुश्रवण हेतु शासन द्वारा गठित टास्क फोर्स (मध्यान्ह भोजन योजना) एवं जनपद स्तरीय टास्क फोर्स (निपुण भारत मिशन)के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने ऑपरेशन कायाकल्प के तहत ब्लॉक अमौली, मलवा एवं विजयीपुर के परिषदीय विद्यालयो में प्रगति कम पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जिन पैरामीटरों का कार्य शेष है, को जल्द से जल्द पूर्ण कराते हुए सभी पैरामीटरों में संतृप्त किया जाये। उन्होंने खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि वर्ष 2023-24 में जिन परिषदीय विद्यालयों में छात्र/छात्रा नामांकन का प्रतिशत कम है, के प्रधानाध्यापकों/शिक्षकों को निर्देशित करें कि अभिभावकों को प्रेरित करते हुए वर्ष 24-25 में छात्र /छात्रा संख्या बढ़ाई जाय। निपुण भारत मिशन के तहत मध्यम, संघर्षशील छात्र-छात्राओ को सक्षम बनाया जाय और निगरानी बनाए रखे। उन्होंने खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि चयनित पीएम श्री विद्यालयों का निरीक्षण कर जो निर्माण कार्य चल रहे है कि प्रगति से अवगत कराए। उन्होंने कहा कि जिन विद्यालयों में विद्युत संयोजन अभी तक नहीं हुआ है का संयोजन हर हाल में पूर्ण करा ले। उन्होंने कहा कि 10 विद्यालयों के पुनर्निर्माण का कार्य प्रगति पर है कार्यदाई संस्था लोक निर्माण विभाग एवं आरईएस को निर्देशित किया गया निर्माण कार्य का सत्यापन करते हुए हैंडओवर की कार्यवाही पूर्ण करे। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया आरबीएसके टीम द्वारा जिन ब्लाकों में 50 प्रतिशत से कम विजिट किया गया है से स्पष्टीकरण लेने व वेतन रोकने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र लिखे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0, जिला पंचायत राज अधिकारी, डायट प्राचार्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग, आरईएस सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

About NW-Editor

Check Also

13 अप्रैल को होने वाले सामूहिक विवाह महायज्ञ के बांटे निमंत्रण

– श्री दोसर वैश्य बाल गोपाल मंडल कानपुर के सामूहिक विवाह महायज्ञ में जनपद से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *