– मंदिरों में उमड़ी भीड़, शिवभक्तों में दिखा गजब का जोश
– शहर के तांबेश्वर मंदिर में भक्तों ने लाइन में लगकर किया जलाभिषेक
– तांबेश्वर मंदिर में शिवलिंग पर जलाभिषेक करते एवं मंदिर के बाहर लाइन में लगे भक्त।
फतेहपुर। सावन मास के पहले सोमवार पर दोआबा के शिवालयों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। सुबह से ही श्रद्धालु बड़ी संख्या में शिवालयों में भगवान भोले शंकर का जलाभिषेक किया। श्रद्धालु लाइनों में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते भी नजर आए। सावन का पवित्र महीना भगवान भोले शंकर का माना जाता है इसलिए इस मास में भगवान भोले शंकर की पूजा अर्चना और रुद्राभिषेक का विशेष महत्व है। श्रावण मास को लेकर शहर स्थित प्राचीन और पौराणिक तांबेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। भगवान भोले के भक्त उन्हें जो वस्तुएं प्रिय हैं गंगाजल, बेलपत्र, दूध और शहद आदि से उनका अभिषेक कर रहे हैं। इसके अलावा जिले के अन्य शिवालयों में भी भोर पहर से भक्तों का पहुंचना शुरू हो गया। जलाभिषेक करते हुए हर हर महादेव के जयकारों से मंदिर गुंजायमान रहे। मंदिरों में श्रद्धालु वर्षों से आ रहे हैं। लोगों की ऐसी आस्था और विश्वास है कि यहां आने और पूजा अर्चना करने से उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। वहीं सावन के पहले सोमवार के मौके पर गंगा घाट से गंगाजल लेकर कावड़िए पहुंचे भोले बाबा का जलाभिषेक किया।
थवईश्वर में रहा भक्तों का रेला
बहुआ क्षेत्र के थवईश्वर मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ जुटी। पुलिस प्रशासन को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी। महिला एवं पुरुषों की अलग अलग लाइनें लगवाई गईं। जिससे बारी-बारी से भक्तों ने मंदिर पहुंच कर भोले शिवशंकर की आराधना की। वहीं मेला परिसर में लगे मेले में लोगों ने अपने जरुरत की सामानों की खरीदारी भी की। इस शिवालय में दूर-दूर से भक्त पहुंच कर पूजा अर्चना करते हैं और अपने घर परिवार की सुख समृद्धि के लिए बाबा भोलेनाथ से अर्जी लगाई। वहीं माझिल गांव स्थित महादेव मंदिर में भी भक्त पूजा के लिए लाइन में लगे रहे।
इन मंदिरों में भी उमड़ी आस्था
जाफरगंज क्षेत्र के अर्गलेश्वर, सिद्धेश्वर धाम लालपुर दरौटा, गहरूखेड़ा स्थित भरथरीश्वर शिव मंदिरों में भक्तों ने जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। हथगाम के मनकामेश्वर मंदिर में सुबह से श्रद्धालुओं का मंदिर में जलाभिषेक एवं पूजा अर्चना निरंतर चलती दिखी।
भक्तों में दिख रहा गजब का उत्साह
सावन माह के पहले सोमवार को भक्तों में पूजा-अर्चना को लेकर गजब का उत्साह रहा। भोर से ही भक्तों की भीड़ मंदिरों की ओर निकल पड़ी। शिवलिंग पर बेल पत्र आदि चढ़ाकर भक्तों ने विधिवत पूजा-अर्चना की। शहर समेत ग्रामीणांचलों के शिवमंदिरों में भोर पहर से हवन-पूजन का सिलसिला चलता रहा। पूरे दिन शिव मंदिर जयकारों व घंटा घड़ियालों की आवाज से गुंजायमान रहे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवान मुस्तैद रहे।