Breaking News

सुहागरात की रात दुल्हन ने कर डाला ऐसा कांड, ससुराल वालों के उड़े होश

 

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र बभनी थाना क्षेत्र में 27 मई को एक युवती की शादी हुई. शादी हुए कुछ घंटे ही बीते थे कि दुल्हन ने ऐसा कांड कर डाला, जिससे ससुराल वाले सन्न रह गए. दुल्हन ने सुहागरात से ठीक पहले अपने बॉयफ्रेंड को बुला लिया. कमरे में जैसे ही दूल्हा आया तो दुल्हन बोली- मैं अभी आती हूं. कुछ काम याद आ गया. दूल्हा बेचारा कमरे में उसका इंतजार करता रहा और दुल्हन अपने बॉयफ्रेंड के साथ बाइक पर बैठकर फरार हो गई.

दूल्हा और उसके घर वालों को जब इस बात का पता चला तो वो सन्न रह गए. उन्होंने लड़की के घर वालों को इसकी जानकारी दी. इसे लेकर खूब हंगामा बरपा. दुल्हन और उसके प्रेमी को भी इसकी जानकारी मिली. तब बॉयफ्रेंड ने खुद ही दुल्हन को वापस मायके भेज दिया. लेकिन यहां आकर दुल्हन अपने बॉयफ्रेंड के साथ रहने की ही जिद करने लगी. परिजन उसे समझाने की कोशिश करते रहे. लेकिन जब बात नहीं बनी तो मामला पंचायत में पहुंच गया.

तीन गांवों की पंचायत ने सुनाया फरमान

शुक्रवार को तीन गांवों के प्रधान, ग्रामीण, ससुराल और मायके पक्ष के लोग पंचायत के लिए जुटे. इसमें प्रस्ताव रखा गया कि प्रेमी शादी में हुए करीब तीन लाख रुपए खर्च की भरपाई करे और लड़की को अपने साथ ले जाए. यह भी तय हुआ कि लड़की पक्ष से जो सामान वर पक्ष को मिला है, वह प्रेमी को दे दिया जाएगा.

प्रेमी पक्ष ने खर्च लौटाने से किया इनकार

हालांकि, प्रेमी और उसके परिजनों ने इतना खर्च चुकाने में असमर्थता जताई. उनका कहना था कि इतनी बड़ी रकम तत्काल देना संभव नहीं. वहीं, पंचों का कहना था कि फैसला तुरंत मानना होगा. जब सहमति नहीं बनी, तो वर पक्ष ने पुलिस से शिकायत करने की बात कही. शनिवार को थाने में प्रार्थना पत्र देकर मामले में कार्रवाई की मांग की जाएगी.

About NW-Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *