Breaking News

“बर्थडे मनाने के बहाने छात्र को पेट्रोल डालकर जलाया, 5 आरोपी दबोचे गए”

मुंबई के विनोबा भावे पुलिस स्टेशन क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 21 वर्षीय कॉलेज छात्र को उसके दोस्तों ने पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की। आरोपियों ने बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट करने के बहाने उसे बुलाया और वारदात के बाद फरार हो गए। पुलिस ने पांचों आरोपी दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है। घायल अबुल रहमान मकसूद आलम खान ने पुलिस को बताया कि 25 नवंबर को उसका जन्मदिन था। वह उस दिन कॉलेज नहीं गया था। देर रात उसके दोस्त अयाज मलिक समेत 5 लोगों ने उसे कॉल कर रात 12 बजे जन्मदिन मनाने के लिए बुलाया। जब अबुल रहमान पहुंचा तो दोस्तों ने उसे केक काटने को कहा। इसी दौरान उन्होंने उस पर अंडे और पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। अबुल रहमान के विरोध करने पर स्थिति और बिगड़ गई।

पीड़ित छात्र के बयान के अनुसार, “मैंने उनसे पूछा कि वे ऐसा क्यों कर रहे हैं, तभी अशरफ मलिक ने बोतल उठाई और मुझ पर फेंक दी। उसमें से मुझे पेट्रोल की तेज गंध आई और मैंने चिल्लाकर कहा, ‘तुम क्या कर रहे हो?’’ इसके तुरंत बाद आरोपी युवकों ने उस पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। पीड़ित आग की लपटों में घिर गया और उसके बाद पांचों आरोपी फरार हो गए। यह घटना पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। अदालत ने उन्हें 29 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। गंभीर रूप से झुलसे अबुल रहमान का अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस इस हमले के पीछे की वजह और आरोपियों की मंशा की गहराई से जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों और अबुल रहमान के परिजनों से बात की जा रही है, पूरे मामले का पता लगाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने बताया कि पीड़ित अबुल रहमान की हालत में सुधार हो रहा है। डॉक्टरों ने बताया है कि वह खतरे से बाहर है। उससे भी पूछताछ कर मामले की पूरी जानकारी ली जाएगी।

About NW-Editor

Check Also

मुंब्रा दोस्ती रोड पर टीएमसी की बड़ी कार्रवाई: दोस्ती सर्विस रोड पर हंगामा, 25 लोग गिरफ्तार

संवाददाता: सैयद समीर हुसैन ठाणे महानगर पालिका (टीएमसी) की टीम ने सोमवार को दोस्ती सर्विस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *