बिहार के दरभंगा में एक शख्स ने एक-दो नहीं बल्कि तीन शादियां कीं. तीनों शादियों का अंत भी दुखद. पहली पत्नी मारपीट से परेशान होकर भाग गई, दूसरी की शख्स ने कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी, फिर तीसरी शादी की और उसे भी मौत के घाट उतार दिया. मामला तब सामने आया जब शख्स ने तीसरी शादी भी कर ली और तीज पूजा की रात उसने तीसरी पत्नी के सिर पर सरिया से वार करके उसे भी मार डाला. हमले में गंभीर रूप से घायल हुई तीसरी पत्नी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. दरभंगा के सदर थाना क्षेत्र के रानीपुर बेला में एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. मृतका की पहचान विभा देवी (19) के रूप में हुई है, जो नेहरा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी विकलांग जीवछ पासवान की पुत्री थी. उनकी शादी करीब एक साल पहले प्रमोद कुमार पासवान से हुई थी. इस विवाह से एक पुत्र भी जन्मा था जो महज 16 दिन का है.
