“एक के बाद एक तीन शादियां, तीनों पत्नियों का खौफनाक अंजाम… सामने आया हैवान पति का काला सच”

बिहार के दरभंगा में एक शख्स ने एक-दो नहीं बल्कि तीन शादियां कीं. तीनों शादियों का अंत भी दुखद. पहली पत्नी मारपीट से परेशान होकर भाग गई, दूसरी की शख्स ने कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी, फिर तीसरी शादी की और उसे भी मौत के घाट उतार दिया. मामला तब सामने आया जब शख्स ने तीसरी शादी भी कर ली और तीज पूजा की रात उसने तीसरी पत्नी के सिर पर सरिया से वार करके उसे भी मार डाला. हमले में गंभीर रूप से घायल हुई तीसरी पत्नी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. दरभंगा के सदर थाना क्षेत्र के रानीपुर बेला में एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. मृतका की पहचान विभा देवी (19) के रूप में हुई है, जो नेहरा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी विकलांग जीवछ पासवान की पुत्री थी. उनकी शादी करीब एक साल पहले प्रमोद कुमार पासवान से हुई थी. इस विवाह से एक पुत्र भी जन्मा था जो महज 16 दिन का है.

परिजनों के अनुसार मंगलवार की देर रात करीब 12 बजे विभा देवी घर में सो रही थी. तभी उनके पति प्रमोद ने खंती से वार कर दिया. जिससे विभा देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गई. आनन-फानन में आरोपी पति महिला को दरभंगा मेडिकल कॉलेज (डीएमसीएच) लेकर पहुंच गया. जहां से हालत गंभीर देख पीएमसीएच रेफर किया गया. लेकिन आरोपी पत्नी को पीएमसीएच ले जाने के बजाय हाजीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया. जहां रात इलाज के दौरान विभा की मौत हो गई.

ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी प्रमोद का पुराना अपराधिक इतिहास रहा है. उसने अब तक तीन शादियां की हैं. पहली पत्नी मारपीट से तंग आकर उसे छोड़कर चली गई. दूसरी पत्नी गर्भवती थी, जिसे आरोपी ने कुल्हाड़ी से मारकर मौत के घाट उतार दिया था. इस मामले में वह जेल भी जा चुका है. जेल से छूटने के बाद ही उसकी शादी विभा से हुई थी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और बाद में परिजनों को सौंप दिया. विभा की मौत से गांव में गहरा आक्रोश है. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके.

About NW-Editor

Check Also

“बिहार क्राइम का चौंकाने वाला खेल: एक सिमकार्ड और औरत के जाल में फंसे कई मर्द”

अक्सर कहा जाता है कि अपराधी कितना भी चालाक क्यों न हो, अपने गुनाह का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *