– चंद्रानी कैलाश स्वास्थ्य सेवा संस्थान ने कराया आयोजन
– मरीजों का नेत्र परीक्षण करते डा0 डीएस यादव।
फतेहपुर। खागा तहसील के दुदौली जलालपुर चौराहा पर अब्दुल रब प्रधान मार्केट में चंद्रानी कैलाश स्वास्थ्य सेवा संस्थान की ओर से निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पहुंचकर अपनी आंखों का परीक्षण कराया। शिविर में डॉ. डीएस यादव के नेतृत्व में चिकित्सा टीम ने लगभग एक सैकड़ा ग्रामीणों का नेत्र परीक्षण किया। जांच के दौरान तीस मरीजों को चश्मे, जबकि सत्तर मरीजों को फ्री में आवश्यक दवाएं दी गई। शिविर के सफल आयोजन पर ग्रामीणों ने चंद्रानी कैलाश स्वास्थ्य सेवा संस्थान की टीम का आभार जताया। बताते चले कि नेत्र फिजिशियन डॉ. डीएस यादव द्वारा चंद्रानी कैलाश स्वास्थ्य संस्थान के बैनर तले थरियांव (निकट पवार हाउस, जीटी रोड) में पलक आई केयर सेंटर संचालित करते हैं। जहां नेत्र से संबंधित सभी प्रकार का इलाज किया जाता है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान अब्दुल रब, प्रभात त्रिवेदी, रितेश प्रजापति, राजेश श्रीवास्तव, सचिन सिंह, सतेंद्र सिंह, लाडले सहित डॉक्टरों व ग्रामीणों की उपस्थिति रही।

News Wani