Breaking News

मलवां कस्बे में पूर्व सैनिक उत्थान समिति का खुला कार्यालय

– मासिक बैठक में भारतीय सेना का अपमान करने पर जताई नाराजगी
– मलवां कस्बे में कार्यालय का उद्घाटन करते अध्यक्ष विद्या भूषण तिवारी।
फतेहपुर। पूर्व सैनिक उत्थान समिति की मासिक बैठक के साथ ही कार्यालय का उद्घाटन जगदेव पाल के निवास गाजी खेड़ा मलवां संपन्न हुआ। अध्यक्ष विद्याभूषण तिवारी ने कहा कि देश के नेताओं ने सेना के सम्मान का सत्यानाश करके रख दिया है। ऐसे बेगैरत देश के गद्दार तथा सिद्धांत विभिन्न राजनीति किसी भी देश में देखने को नहीं मिलती है। सेना अपने पूरे पराक्रम से अपनी जान की बाजी लगाकर देश की अस्मिता के लिए लड़कर जीत हासिल करती है लेकिन कुछ नपुंसक नेता कभी देश में कभी विदेशी धरती पर जाकर भारत की ही सेना का अपमान करते हैं। कभी बालाकोट हमले के प्रमाण मांग कर कभी एयर स्ट्राइक के प्रमाण मांग कर तथा कभी ऑपरेशन सिंदूर पर तमाम सवाल पूछ कर सेना का मनोबल गिराते हैं और कोई भी युद्ध सेना के मनोबल से लड़ा जाता है। महिला अध्यक्ष जागृति तिवारी ने कहा कि उस सैनिक की पत्नी से पूछो कि वह किस प्रकार बिना पति व उस पति के बिना जो हर क्षण मौत के अंदेशे में जीता हो कैसे जीवन जीती है। यह बात यह सत्ता के सौदागर क्या जाने। इस अवसर पर कार्यालय का उद्घाटन किया गया। बैठक में राजेश शुक्ला, देवेंद्र शुक्ला, राजकुमार तिवारी, कमल पाल, लखनलाल, बीबी तिवारी, गोविंद सिंह, आरके विश्वकर्मा, सेवालाल, शिवशरण पाल, जगदेव पाल, सुमन मौर्य, सुनीता यादव, सरोज शर्मा, सरस्वती पाल, शिवदेवी पाल आदि रही।

About NW-Editor

Check Also

द मेडिहेल्प हॉस्पिटल ने कोचिंग सेंटर में लगाया स्वास्थ्य शिविर

– डा. विकास सेंगर व डा. संगीता सेंगर ने मरीजों का परीक्षण कर वितरित की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *