– बच्चों व अभिभावकों को किया सम्मानित
खागा, फतेहपुर। बुधवार को खंड शिक्षा अधिकारी रत्नामणि मिश्रा के कुशल नेतृत्व में हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम का आयोजन विकासखंड ऐरायां में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खागा की विधायक कृष्णा पासवान तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में आदर्श नगर पंचायत खागा की चेयरमैन गीता सिंह उपस्थित रहीं। अन्य अतिथियों में भाजपा के खागा मंडल अध्यक्ष बृजेश सिंह, निवर्तमान अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रताप सिंह, विजयीपुर की मंडल अध्यक्ष प्रीति सिंह और प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला महामंत्री विजय कुमार त्रिपाठी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एआरपी डॉ. अम्बिका प्रसाद मिश्र ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक कृष्णा पासवान द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण करके किया गया। अपने उद्बोधन में विधायक ने बेसिक शिक्षा विभाग के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के संबंध में अपने विचार व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा डीबीटी के माध्यम से अभिभावकों को 1200 की धनराशि उनके खातों में भेजी जा रही है जिससे वह बच्चों के लिए जूता-मोजा, ड्रेस, बैग आदि खरीद सकें। साथ ही साथ सरकार द्वारा निशुल्क पाठ पुस्तक, गणित किट, स्पोर्ट किट आदि विभिन्न सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने उपस्थित अभिभावकों से अपील की कि वह अपने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय एवं आंगनवाडी केंद्रों में अवश्य भेजें। प्राथमिक विद्यालय आरामपुर बसई की निपुण छात्रा कोमल तथा अन्य निपुण बच्चों की सराहना की। खंड शिक्षा अधिकारी रत्नामणि मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के दिशा निर्देशों के अनुसार बुनियादी साक्षरता एवं प्राथमिक दक्षता प्राप्त करने हेतु पूर्व प्राथमिक शिक्षा का सार्वभौमीकरण किए जाने के उद्देश्य से शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा निर्धारित निपुण लक्ष्य की समप्राप्ति हेतु समुदाय के मध्य उसकी जागरूकता अति आवश्यक है। इसी उद्देश्य से हमारा-आंगन, हमारे -बच्चे उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। एआरपी डॉ अम्बिका प्रसाद मिश्र ने निपुण भारत मिशन, राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 की परिपेक्ष में पूर्व प्राथमिक शिक्षा एवं बुनियादी शिक्षा के उद्देश्यों का प्रस्तुतीकरण किया। एआरपी अजय सिंह ने माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम पर अपने विचार व्यक्त किये। राम प्रसाद द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों एवं प्राथमिक विद्यालय में बुनियादी साक्षरता के अंतर्गत बच्चों को दी जा रही सुविधाओं पर चर्चा की गई। कुटी पर की आंगनबाड़ी कार्यकत्री सुमन देवी द्वारा लर्निंग कार्नर पर प्रस्तुतीकरण करण किया गया। कार्यक्रम में न्यायपंचायत वार पांच निपुण बच्चों, उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया। जिला महामंत्री विजय कुमार त्रिपाठी द्वारा उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में नोडल संकुल दिलीप सिंह, कृष्ण कुमार, अरविंद सिंह,योगेंद्र कुमार, नोडल शिक्षक रूपाली गुप्ता, मोहिनी बाजपेई, गरिमा सिंह, मीना सिंह गौतम, नर्वदा सिंह, रेनू देवी, जगदीश प्रसाद, संजय सिंह, सर्वेश कुमार, शैलेश कुमार, विभिन्न आदि शिक्षक एवं अभिभावक तथा तथा बच्चे उपस्थित रहे।