Breaking News

थाना समाधान दिवस में प्राप्त 67 शिकायतों में से 28 शिकायतों का मौके पर हुआ निस्तारण

 

बांदा। जनशिकायतों के त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण हेतु मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 शासन श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिये आदेशों के क्रम में आज दिनांक 11.10.2025 को जनपद के समस्त थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम द्वारा समस्त थानों में जनता की शिकायतें सुन उनका निस्तारण किया गया । थाना समाधान दिवस पर श्रीमान पुलिस उपमहानिरिक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा श्री राजेश एस द्वारा थाना कोतवाली नगर में जनता की शिकायतों को सुन उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया, इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक बांदा श्री शिवराज व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर सुश्री मेविस टॉक भी मौजूद रही । इसी क्रम में जनपद के समस्त थानों पर जनसुनवाई की गयी तथा जनता की शिकायतों/समस्याओं को सुन उनका निस्तारण किया गया । थाना समाधान दिवस पर जनपद में कुल 67 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें 28 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया जबकि शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु टीमों का गठन किया गया ।

About NW-Editor

Check Also

श्रद्धालुओं ने केन जल आरती संपन्न की, तालाब बचाओ अभियान को लेकर हुई विशेष चर्चा

  बांदा। भूरागढ़ क्षेत्र अंतर्गत केन घाट पर श्रद्धालुओं ने प्रत्येक मंगलवार की तरह इस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *