– गांव में चारों तरफ फैली गंदगी, नाली हुई जाम
-गांव की सड़क पर फैली गंदगी का दृश्य।
खागा, फतेहपुर। ऐरायां विकास खंड के अफोई गांव में सफाई कर्मी के नहीं आने से गांव के चारों तरफ नालियां कचड़े से जाम हो गई है। सड़कों पर पानी बह रहा है जिससे राहगीरों और ग्रामीणों को आवाजाही में परेशानी बनी हुई है। ग्रामीणों ने मुखातिब होते हुए नाराजगी जाहिर किया।
अफोई गांव के मोहम्मद तहसीन, मोहम्मद मुंफाक, मोहम्मद समर, कमलेश पप्पू सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि गांव में सफाई कर्मी महीनों गायब रहता है। जिस पर गांव की नालियां पूरी तरह से चोक हो गई हैं और घरों का एवं बारिश का पानी चारों तरफ रास्तों में बेहतर नजर आ रहा है जिससे छोटे-छोटे स्कूली बच्चों एवं राहगीरों को आने-जाने में काफी दिक्कतें होती हैं। सफाई कर्मी जब भी आते हैं अपनी फोटो खींचकर वहीं से वापस चले जाते हैं और कभी-कभी तो मेन रोड व सड़क के किनारे साफ सफाई करके वहीं से वापस चले जाते हैं। सफाई कर्मियों द्वारा आज तक गांव में कहीं भी ब्लीचिंग फॉगिंग का काम नहीं कराया गया है। इस बात को कहते हुए ग्रामीणों ने सफाई कर्मी के ऊपर नाराजगी जाहिर किया। पंचायत सचिव कृष्णपाल सिंह ने बताया कि सफाई कर्मी न आने की शिकायत नहीं मिली है। आने पर कारवाई की जाएगी। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संतोष सिंह ने बताया कि सफाई कर्मी की ड्यूटी तीन माह से कहीं लगी हुई है और टोली के अभियान में साफ सफाई का कार्य कराया जाता है। सात सफाई कर्मी 100 से 200 मी ही तो साफ कर पाएंगे पूरे गांव में तो अभी सफाई नहीं कर पाएंगे। एडीओ पंचायत ऐरायां संजय श्रीवास्तव ने कहा कि हाल ही में अभी टोली लगाकर सफाई कराई गई थी हालांकि किसी कारणवश उनके न पहुंच पाने के कारण हो सकता है कि इन लोगों ने आधा अधूरा सफाई की हो।ं इस प्रकरण पर पुनः टोली गठित करके एक से दो दिन के भीतर ही पूरे गांव में साफ सफाई कराएंगे।
