Breaking News

बिलासपुर में दर्दनाक हादसा: एक चट्टान से टकराई बस, 15 की मौत, 4 एक ही घर के

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में मंगलवार को हुए दर्दनाक बस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा कुछ लोग गंभीर रूप से भी घायल हुए हैं. अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. इस दुखद घटना में एक ही परिवार के 4 लोगों ने भी अपनी जान गंवाई है. इनमें अंजना, उनके दो बच्चे नक्श (7), आरव (4) और भाभी कमलेश कुमारी शामिल हैं. ये सभी मंगलवार सुबह ही घर से कैंची मोड़ स्थित अपने रिश्तेदार के यहां गए थे. रिश्तेदारी में एक समारोह था. वहां समारोह में शरीक होकर वापस घर आ रहे थे, तभी ये दर्दनाक हादसा हो गया.

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार शाम हुए भीषण भूस्खलन के मलबे की चपेट में एक बस आ गई. हादसा मंगलवार शाम करीब 6:30 बजे बरठीं में भल्लू पुल के पास हुआ. घटना के समय बस में 30-35 यात्री सवार थे और यह मरोतन से घुमारवीं जा रही थी. जिस समय हादसा हुआ उस वक्त इस क्षेत्र में सोमवार से रुक-रुककर बारिश हो रही थी. जानकारी के अनुसार, अब तक मलबे से 15 शव बरामद किए गए हैं और तीन लोगों को बचाकर अस्पताल भेजा गया है. बस में मरोतन, बरठीं, घुमारवीं और बीच के स्टेशनों के लोग सवार थे. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और बचाव कार्य जारी है.

बिलासपुर में आज भी रुक-रुककर बारिश होगी. सुबह 6 बजे बिलासपुर में 17 डिग्री सेल्सियस तापमान है. आज पूरा दिन यहां बादलों का डेरा रहेगा. हालांकि, कुछ समय के लिए बीच में धूप भी निकल सकती है. सोमवार से ही यहां रुक-रुककर बारिश हो रही है. वहीं, लाहौल-स्पीति, कुल्लू, चंबा में बर्फबारी होने से तापमान में भारी गिरावट आई है. हिमाचल में बर्फबारी और बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

राहत कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू निरंतर जिला प्रशासन के संपर्क में हैं. उन्होंने राहत एवं बचाव कार्यों में और अधिक तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि घायलों को तुरंत उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया जाए और उनके इलाज की पूरी व्यवस्था की जाए. मुख्यमंत्री शिमला से पूरे हालात की लगातार निगरानी कर रहे हैं.

About SaniyaFTP

Check Also

“कुल्लू में मलबे ने तबाही मचाई: घर दबा, 2 बच्चों समेत परिवार के 5 लोगो की मौत, 3 जख्मी”

हिमाचल प्रदेश- बारिश कहर बनकर बरस रही है. लगातार भारी बारिश की वजह से राज्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *