बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में मंगलवार को हुए दर्दनाक बस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा कुछ लोग गंभीर रूप से भी घायल हुए हैं. अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. इस दुखद घटना में एक ही परिवार के 4 लोगों ने भी अपनी जान गंवाई है. इनमें अंजना, उनके दो बच्चे नक्श (7), आरव (4) और भाभी कमलेश कुमारी शामिल हैं. ये सभी मंगलवार सुबह ही घर से कैंची मोड़ स्थित अपने रिश्तेदार के यहां गए थे. रिश्तेदारी में एक समारोह था. वहां समारोह में शरीक होकर वापस घर आ रहे थे, तभी ये दर्दनाक हादसा हो गया.
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार शाम हुए भीषण भूस्खलन के मलबे की चपेट में एक बस आ गई. हादसा मंगलवार शाम करीब 6:30 बजे बरठीं में भल्लू पुल के पास हुआ. घटना के समय बस में 30-35 यात्री सवार थे और यह मरोतन से घुमारवीं जा रही थी. जिस समय हादसा हुआ उस वक्त इस क्षेत्र में सोमवार से रुक-रुककर बारिश हो रही थी. जानकारी के अनुसार, अब तक मलबे से 15 शव बरामद किए गए हैं और तीन लोगों को बचाकर अस्पताल भेजा गया है. बस में मरोतन, बरठीं, घुमारवीं और बीच के स्टेशनों के लोग सवार थे. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और बचाव कार्य जारी है.