यात्रियों ने युवक को कालिंदी एक्सप्रेस से फेंका

कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन में एक यात्री को जमकर पीटा गया। मामला बिल्हौर में उत्तरीपुरा स्टेशन का है। बुधवार रात कानपुर से फर्रुखाबाद की तरफ जा रही कालिंदी एक्सप्रेस में कुछ यात्रियों के बीच मारपीट हो गई। गुस्साए यात्रियों ने गाली गलौज कर रहे नशे में धुत्त यात्री को ट्रेन से नीचे ढकेल दिया। बुधवार रात कन्नौज की तरफ जा रही प्रयागराज से चलकर आई कालिंदी एक्सप्रेस के क्रास करने की वजह से ट्रेन बिल्हौर में उत्तरीपूरा स्टेशन पर रुकी थी। इसी बीच ट्रेन की एस-4 बोगी में नशे में धुत्त एक यात्री की अन्य यात्रियों से गाली गलौज हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि हाथापाई शुरू हो गई। इस दौरान ट्रेन की गैलरी में खड़े यात्रियों ने अभद्रता कर रहे युवक की पिटाई करते हुए उसे धक्का मार कर ट्रेन से नीचे गिरा दिया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह यात्री ट्रेन के गेट पर खड़े होकर गाली-गलौज और मारपीट कर रहे हैं।

ट्रेन से नीचे गिरे युवक ने गाली गलौज करते हुए रेलवे लाइन पर पड़ी गिट्टी उठाकर पथराव करना शुरू कर दिया। इस पर यात्रियों ने बोगी के खिड़की और दरवाजे बंद कर दिए। इस दौरान दूसरी ट्रेन को आता देख अन्य यात्रियों ने नशे में पथराव कर रहे युवक को रेलवे ट्रैक से किनारे कर दिया। क्रॉस कर रही ट्रेन गुजरने के बाद कालिंदी एक्सप्रेस भी चल दी और नशे में धुत्त यात्री स्टेशन पर ही छूट गया। इसी दौरान किसी ने पूरे मामले का वीडियो बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा- गनीमत रही कि ट्रेन रुकी हुई थी। कन्नौज जीआरपी प्रभारी दीपक त्रिवेदी ने बताया- उन्हें ऐसे किसी झगड़े की सूचना नहीं है। शिकायत मिलने पर मामले की जांच की जाएगी और एक्शन लिया जाएगा।

About NW-Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *