-संपूर्ण समाधान दिवस पर जन सेवक ने गिनाई समस्याएं
बबेरू,बांदा ।बबेरू तहसील में उत्तर प्रदेश सरकार जनता जनार्दन की समस्याओं के जमीनी निस्तारण हेतु सम्पूर्ण समाधान दिवस पर हर विभाग के अधिकारियों को सख़्त निर्देशित कर तहसीलों में उपस्थित होने के लिए बाध्य किए हैं ताकि जनता की समस्याओं का समाधान हो सके उसी कड़ी पर आज 5.4.2025 शनिवार को जनता जनार्दन के परम हितैषी सक्रिय समाजसेवी पीसी पटेल जनसेवक ने बताया कि बबेरू तहसील अंतर्गत दर्जनों गांवों में सैकड़ों अन्ना जानवरों को संरक्षित करवाने हेतु कठोर परिश्रम भूख हड़ताल आमरण अनशन करने बाद आश्वासन पर भी अधिकारी हीला हवाली कर रहे हैं जिससे जनप्रतिनिधियों के आश्वासन पर लोगों का भरोसा उठ सकता है लेकिन निर्माणाधीन गौशाला को शीघ्र पूर्ण करवाने के लिए जरिए मोबाईल फोन से जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जिलाधिकारी महोदया से वार्ता की गई साथ ही सम्पूर्ण समाधान दिवस बबेरू तहसील पहुंच कर ग्राम प्रधान मिलाथू एवं किसानों ने अधिकारियों को लिखित पत्र देकर गौ वंशों को संरक्षित करवाने का निवेदन किया ग्राम पल्हरी में 6 माह से बिजली की गम्भीर समस्या बनी है मिलाथू पल्हरी बाईपास दशकों से निर्माण की राह देख रहा है ग्राम पारा बिहारी से कछिया संपर्क मार्ग निर्माण कार्य बबेरू तहसील के अनेकों गांवो में जल जीवन मिशन द्वारा खोदे गए मार्गों को दुरुस्तीकरण एवं हर घर जल पहुंचाने हेतु लिखित पत्र नई ग्राम बड़ागांव में दुनिया दलित बस्ती में विद्युति करण कराने के लिए जोर दिया अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार सिंह ने सम्बंधित कर्मचारी अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द ही गौ संरक्षण करवाते हुए उनके भरण पोषण की व्यवस्था की जाए अन्यथा जिला प्रशासन की तरफ से कठोर कार्रवाई की जाएगी समाजसेवी के अस्वस्थ होने के बावजूद जनहित के कार्यों में सहयोगी बनने के लिए समाजसेवी पीसी पटेल का हौसला बढ़ाया तथा गौ वंशों को संरक्षण के साथ साथ उनके दूध गोबर मूत्र को संग्रहित करने की प्रेरणा दी उपस्थित कर्मचारी अधिकारियों ने समयबद्ध तरीके से स्थलीय निरीक्षण सत्यापन कर समाधान हेतु भरोसा दिया इस मौके पर समाजसेवी पीसी पटेल जनसेवक, कमलाकांत द्विवेदी, राघवेन्द्र सिंह, रामनरेश पटेल, बच्ची, जितेन्द्र कुमार, देवनारायण सिंह, लालाराम, बृजकिशोर, अनिरुद्ध राजपूत, अमर सिंह, छोटा भाई, धीरेंद्र सिंह पटेल, ज्ञान चंद्र सिंह, जीतू पटेल, राधेश्याम यादव, रमेश वर्मा, वीरेन्द्र सिंह पटेल, राजकिशोर, सहित दर्जनों लोग मौजूद रहें।