Breaking News

औरैया में हुआ करिश्मा: पेड़ से बरसे 500 के नोट, लूटने दौड़े लोग

 

बचपन में हम-आप जब अपने माता-पिता से पैसे मांगते थे तो वे अक्सर कहते थे, ‘बेटा पेड़ से नोटों की बारिश नहीं होती है।’ लेकिन इस कहानी को उत्तर प्रदेश के औरैया में सच होता देख लोग हैरान रह गए। जहां, औरैया के बिधूना तहसील में मंगलवार (26 अगस्त) को अचानक एक पेड़ से पैसों की बारिश होने का नजारा देखने को मिला। इसे देख हर कोई दंग रह गया। लोग 500-500 के नोटों को लूटने के लिए दौड़ने लगे।

इस अजब-गजब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है रिपोर्ट के मताबिकबिधूना तहसील में चर्चित बंदर ने एक प्राइवेट टीचर के 80,000 रुपये से भरे थैले से पैसे निकालकर पेड़ पर चढ़ गया और उसे नीचे फेंकना शुरू कर दिया। इससे तहसील परिसर में नोटों की बारिश होने लगी। इस अप्रत्याशित घटना को देखकर लोग हैरान रह गए। वे फौरन नोटों को बटोरने लगे। डोंडापुर गांव के निवासी टीचर रोहिताश चंद्र मंगलवार को जमीन का बैनामा कराने के लिए बिधूना तहसील पहुंचे थे।

टीचर बैनामा के लिए अपने साथ 80,000 रुपये झोले में रखकर तहसील लाए थे। रुपयों के थैले को उन्होंने अपनी बाइक की कपड़े वाली डिग्गी में रखा था। जब वह कागजी कार्यवाही पूरी कर रहे थे तभी बंदर उनकी बाइक पर पहुंचा और डिग्गी खोलकर नोटों की गड्डी लेकर चला गया। वकीलों ने डिग्गी से कुछ निकालने पर बंदर को भगाया। लेकिन वह गड्डी लेकर तुरंत वहां मौजूद पेड़ पर चढ़ गया।

फिर वह नोटों को बाहर निकालकर जमीन पर बरसाने लगा। पेड़ से वह एक के बाद एक नोट को नीचे फेंक रहा था। अचानक उड़ते 500-500 रुपये के नोट देखकर तहसील में मौजूद लोग उसे लेने के लिए दौड़ पड़े। काफी लोग नोटों को बटोरने लगे। देखते ही देखते मौके पर भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई।

इसी बीच, टीचर को इसकी जानकारी मिली तो उसने सभी से रुपये देने का अनुरोध किया। सभी लोगों ने उसकी अपील पर उनके रुपयों को इकट्ठा किया। हालांकि, पूरी उनकी रकम नहीं बच पाई। रोहिताश को सिर्फ 52,000 रुपये ही मिले। जबकि बाकी 28,000 रुपये फाड़ दिए गए या लोगों ने लूट लिए। इस घटना का पूरा वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। इसमें पेड़ से नोट गिरते और लोग रुपये उठाते दिख रहे हैं। अब यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है।

 

About NW-Editor

Check Also

बेटों ने किया पिता का किडनैप, पीट-पीटकर ली जान – वजह उड़ा देगी होश!

  औरैया से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां दो कलयुगी बेटों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *