सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जिन्हें देख लोगों की आंखें फटी की फटी रह जाती हैं। हाल में ऐसा ही एक हैरत भरा वीडियो देखने को मिला जिसने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला कमरे में खड़ी है और वह दीवार पर चिपकी चादर को जैसे ही हटाती है, अंदर का नजारा देख लोगों का मुंह खुला का खुला रह जाता है।
चादर हटाते ही खड़े हो गए लोगों के रोंगटे
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कमरे में खड़ी युवती जैसे ही अपने घर की दीवार के पास टंगी चादर को हटाती है, वैसे ही बजबजाते हुए हजारों छिपकलियां एक के ऊपर एक नजर आने लगती हैं। वायरल वीडियो का यह नजारा इतना हैरान कर देने वाला है कि लोग इसे देखकर दंग रह गए। युवती ने इन छिपकलियों के लिए एक खास वातावरण तैयार किया है, जहां वह उनकी देखभाल करती है, उन्हें खाना देती है और उनकी सफाई का ध्यान रखती है। यह नजारा किसी साइंस-फिक्शन फिल्म का सीन लग रहा है।
लड़की कर रही है छिपकलियों की खेती
अब आप सोच रहे होंगे कि भला एक ही जगह पर इतनी सारी छिपकलियां कैसे पहुंचीं। तो आपको बता दें कि ये लड़की उस कमरे में छिपकली की खेती कर रही है, जो चीन में काफी मशहूर है। मालूम हो कि चीन में गेको और मॉनिटर लिजर्ड जैसी छिपकलियों की फार्मिंग बहुत तेजी से बढ़ रही है। इसका प्रमुख कारण है पारंपरिक चीनी चिकित्सा, जहां इन छिपकलियों का उपयोग इम्यून बूस्टर और सूजन कम करने वाली औषधियों में किया जाता है। इसके अलावा, कुछ लोग इन्हें विदेशी पालतू जानवर (एक्सोटिक पेट) के रूप में भी पालते हैं। इस तरह की फार्मिंग चीन में एक लाभकारी व्यवसाय बन चुकी है, जहां किसान इन्हें पाल-पोसकर बाजार में बेचते हैं।
वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
भारत में इस वीडियो ने लोगों को हैरानी में डाल दिया है। जहां चीन में यह एक आम प्रथा हो सकती है, वहीं भारत में छिपकली को आमतौर पर डरावना और अशुभ माना जाता है। सोशल मीडिया पर भारतीय यूजर्स ने इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने लिखा, “छिपकली पालने की हिम्मत! भारत में तो लोग इन्हें देखकर चप्पल उठा लेते हैं।” दूसरे ने मजाक में कहा, “ऐसी खेती भारत में शुरू हुई तो चप्पल की बिक्री बढ़ जाएगी।”
डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। न्यूज़ वाणी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।