Breaking News

गुलाबी गैंग ने एसपी से की मुलाकात, ओवर लोडिंग रोकने की मांग

 

फतेहपुर। गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की अध्यक्ष हेमलता पटेल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने नवागत एसपी अनूप कुमार सिंह से मुलाकात की। इस दौरान हेमलता पटेल, सरला सिंह, संगीता, प्रीती देवी ने एसपी को जनपद की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि थानों में महिला उत्पीड़न सहित सभी प्रकार के प्रकरणों में तत्काल सुनवाई हो और पीड़ितों को थानों के चक्कर न लगाने पड़ें। ओवरलोडिंग पर रोक लगाई जाए, जिससे सड़कों का ध्वस्त होना और सड़क दुर्घटनाएं रुक सकें। बहुआ गाजीपुर रोड में भारी ओवरलोड वाहनों का प्रवेश पूर्व की भांति वर्जित किया जाए, क्योंकि इससे घनी आबादी और स्कूलों के पास हादसे हो रहे हैं और रोड ध्वस्त हो रही है। एसपी अनूप कुमार सिंह ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि पीड़ितों को प्राथमिक स्तर से ही न्याय दिलाने का प्रयास किया जाएगा और ओवरलोडिंग रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। बहुआ गाजीपुर रोड की समस्या के समाधान के लिए जिलाधिकारी से वार्ता कर जल्द निस्तारण कराया जाएगा। हेमलता पटेल ने बताया कि उनका संगठन समाज और शासन प्रशासन में व्याप्त भ्रष्टाचार और महिला उत्पीड़न के खिलाफ संघर्षरत है।

About NW-Editor

Check Also

रेडक्रास चेयरमैन ने 311 बच्चों को दी होम्योपैथिक दवा

–  बच्चों को होम्योपैथिक दवा देते रेडक्रास चेयरमैन। फतेहपुर। इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन व …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *