फतेहपुर। गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक ने आगामी 3 मई को संपूर्ण समाधान दिवस पर तहसील में बड़ा प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। संगठन की अध्यक्ष हेमलता पटेल ने बताया कि इस प्रदर्शन में ज्वलंत मुद्दों को उठाया जाएगा और उनके निस्तारण की मांग की जाएगी। इन मुद्दों में सुजानपुर में निर्माणाधीन पानी की टंकी का मुद्दा, बांदा टांडा मार्ग पर ओवरलोडिंग के कारण ध्वस्त हो रही सड़क, सुजानपुर में घरों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन को शिफ्ट करने और सुजानपुर में तैनात लेखपाल की भ्रष्ट कार्यशैली शामिल हैं। हेमलता पटेल ने बताया कि यदि इन मुद्दों का जल्द से जल्द निस्तारण नहीं किया गया, तो संगठन अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन को बाध्य होगा। इस प्रदर्शन में सैकड़ों महिलाएं शामिल होंगी और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जाएगी।