आईसीएसई बोर्ड परीक्षा में प्लेवे का रहा दबदबा

– दसवीं की छात्रा सोनल ने 96.4 व बारहवीं में अनन्या ने हासिल किए 97 फीसद अंक
– विद्यालय में रहा जष्न का माहौल, प्रधानाचार्या ने मेधावियों का कराया मुंह मीठा

फतेहपुर। आइसीएसई की दसवीं व आईएससी की बारहवीं की परीक्षा में षादीपुर स्थित प्लेवे इंग्लिश स्कूल ने जनपद में सर्वाेच्च स्थान हासिल किया है। विद्यालय की दसवीं की छात्रा सोनल कसौधन ने 96.4 प्रतिशत अंक हासिल कर जनपद में सर्वाेच्च स्थान हासिल किया। वहीं विद्यालय के छात्र सार्थक त्रिपाठी ने 91.2 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में दूसरा स्थान प्राप्त किया। बारहवी में प्रथम स्थान पर अनन्या ने 97 प्रतिशत हासिल कर जनपद में प्रथम स्थान हासिल किया। विद्यालय की छात्रा रिचा सिंह 95 प्रतिशत, माज़ हसन 90 प्रतिशत अंक पाकर तीसरे स्थान पर रहे। विद्यालय के प्रबंधक हुसैन अख्तर जाफरी व प्रधानचार्य इरम जाफरी, उप प्रधानचार्य शाहिद अख्तर ने सफल छात्र छात्राओं का मुंह मीठा कराकर व माला पहनाकर बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की। संस्थापक शहनाज फातिमा जाफरी ने मेधावी छात्र छात्राओं को बधाई व शुभकामनाए दीं। शहर के सेंट जॉन स्कूल में दसवीं व बारहवीं के परिणाम देखकर छात्र छात्राओं के खुशी का ठिकाना न रहा। विद्यालय के प्रबंधक फादर जार्ज प्रकाश दंतिस, प्रधानचार्य सिस्टर मेरी जोसेफ ने मेधावी छात्र छात्राओं को माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर बधाई दी। आरवीएस इंटरनेशनल स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। शैक्षिक निदेशिका विशा मोहिंद्रा व प्रधानचार्य सुनीता श्रीवास्तव ने छात्र छात्राओं को मिठाई खिलाकर व बधाई दी व उज्जवल भविष्य की कामना की।

About NW-Editor

Check Also

बाबा साहब का अपमान बर्दाष्त नहीं करेगी भाजपा: प्रकाश

– भाजपाईयों ने अंबेडकर पार्क पर किया धरना व प्रदर्षन फतेहपुर। भारतीय जनता पार्टी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *