– प्रधानाचार्य व प्रबंधक ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को दी सलामी
– बच्चों ने पेश किए सांस्कृतिक कार्यक्रम, जन्माष्टमी पर भी हुए कार्यक्रम
– प्लेवे स्कूल में ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान में भाग लेतीं प्रधानाचार्या व प्रबंधक।
फतेहपुर। शहर के प्रतिष्ठित प्लेवे इंग्लिश स्कूल में 79 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। घर-घर तिरंगा के उद्घोषों के साथ सम्पूर्ण विद्यालय को राष्ट्र ध्वज की प्रतिकृतियों रंग बिरंगी झंडियों तथा रंग बिरंगे पुष्पों की सुगंधित वल्लरियों से अलंकृत किया। राष्ट्रध्वज के नीचे सुंदर सुगंधित तथा रंग-बिरंगे पुष्पों की रंगोली सजाई गई। राष्ट्रभक्ति की भावना से सराबोर विद्यालय के नन्हें मुन्ने बच्चों व राष्ट्रभक्ति की भावना से अभिभूत विद्यालय के स्टाफ ने स्वतंत्रता दिवस के वातावरण में सुंदर समों ही बना दिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या इरम जाफरी व प्रबंधक हुसैन अख्तर जाफरी ने संयुक्त रुप से ध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी। बाद्यंत्रों की मधुर धुन के साथ राष्ट्रगान हुआ। सारे जहां से अच्छा व वंदे मातरम् राष्ट्रगीत द्वारा राष्ट्रभक्ति की भावना का संचार किया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत कर छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति की भावना को प्रकट किया। कक्षा नौ की आकृति ने अंग्रेज़ी में प्रभावशाली भाषण दिया। कक्षा दस के तन्मय ने हिन्दी में ओजस्वी भाषण देकर तालियाँ बटोरीं। कक्षा 1 व 2 के नन्हें मुन्ने बच्चों ने इंडिया वाले देशभक्ति से सराबोर गीत पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत करते हुये देशभक्ति को जीवंत कर दिया। कक्षा तीन की छात्राओं ने गीत देश रंगीला पर मनमोहक नृत्य कर रंगीले देश की झलक प्रस्तुत की। कक्षा 6, 7, 8 के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति के एक ही गीत मे अनेक गीतों को समाहित कर देश प्रेम की गंगा बहाई। नन्हें मुन्ने बच्चे राधा कृष्ण की वेशभूषा में अत्यधिक सुन्दर व मनमोहक दिखाई दिये। स्वतंत्रा दिवस के रंगारंग कार्यकमों में जन्माष्टमी के पर्व की श्री कृष्ण भक्ति की सुंदर प्रस्तुति सराहनीय रही। विद्यालय के शिक्षक जावेद अख्तर ने देश प्रेमियों गीत गाकर जमकर तालियाँ बजवांई। विद्यालय के प्रबन्धक हुसैन अख्तर जाफरी ने विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं अतिथियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। कार्यकम की समाप्ति पर विद्यालय की प्रधानाचार्या इरम जाफरी ने सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। उन्होंने विद्यार्थियों को कठोर परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय में मिष्ठान वितरण के साथ ही कार्यक्रम को समापन किया गया।
