जहानाबाद, फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में वांछित एवं वारण्टियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शनिवार को थाना जहानाबाद थाना पुलिस से प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने हमराह आरक्षी गणों में उ0नि0 विकास कन्नौजिया व उ0नि0 प्रशान्त मिश्रा, का0 अवनीश यादव, का0 दीपक कुमार, का0 वीरू सिंह, का0 आशीष तोमर, म0का0 लक्ष्मी देवी के साथ मु0अ0सं0 22/25 धारा 2/3 गैंगेस्टर एक्ट थाना बकेवर जनपद फतेहपुर से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त गुलफाम उर्फ गुलफान उर्फ नंगू पुत्र मो0 फारूख उम्र करीब 21 वर्ष निवासी स्टेशन रोड आछी मोहाल पूर्वी कस्बा व थाना घाटमपुर जनपद कानपुर नगर को उसके घर से गिरफ्तार कर खाना पहुंच कार्यवाही बाद न्यायालय फतेहपुर के समक्ष भेजा। थाना प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह ने बताया कि न्यायालय से वांछित गैंगस्टर अभियुक्त को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है, कार्यवाही बाद न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु रवाना किया गया।
