– हर कोने में झाड़ू-पोंछा, असलहों से लेकर बैरक-मेस तक सख्ती
– साफ-सफाई व अनुशासन में कोई कोताही नहीं चलेगी: अनूप
– पुलिस लाइन का वार्षिक निरीक्षण करते एसपी अनूप कुमार सिंह।
फतेहपुर। जनपद के पुलिस कप्तान अनूप कुमार सिंह ने रविवार को पुलिस लाइन का वार्षिक निरीक्षण किया। सुबह से शाम तक चले इस निरीक्षण में एसपी ने एक-एक कमरे, एक-एक राइफल और एक-एक प्लेट तक को परखा। कहीं भी जरा सी भी लापरवाही दिखी तो मौके पर ही संबंधित को फटकार लगाई और सुधार के सख्त निर्देश दिए। सबसे पहले एसपी शस्त्रागार पहुंचे। हर हथियार को हाथ में लेकर देखा, चमक-दमक और तेल-ग्रीस की स्थिति जांची। उसके बाद वर्दी स्टोर, एमटी शाखा, आरटीसी की तमाम बैरकें और भोजनालय का दौरा किया। मेस में जाकर खाने की क्वालिटी चखी और प्लेट-गिलास की चमक देखकर कहा, जवान दिन-रात जनता की सेवा करते हैं, उन्हें स्वच्छ और पौष्टिक भोजन मिलना पहली प्राथमिकता है। फिर पुलिस लाइन की सभी शाखाओं का मुआयना किया गया। फील्ड यूनिट, डीसीआर, परिवार परामर्श केंद्र, महिला सम्मान कोष और महिला अपराध अनुश्रवण इकाई में फाइलें खंगालीं, रजिस्टर चेक किए और कर्मचारियों से आमने-सामने कामकाज की हकीकत जानी। जहां कहीं फाइलें बिखरी मिलीं या रजिस्टर अपडेट नहीं थे, वहां एसपी ने तुरंत सुधार के आदेश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र पाल सिंह, क्षेत्राधिकारी लाइन, रिजर्व इंस्पेक्टर सहित पुलिस लाइन के तमाम अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। एसपी ने सभी को संदेश दिया कि पुलिस लाइन हमारी माँ है और हमारा कैंपस हमारा घर है। इसे चमकदार, अनुशासित और पूरी तरह चुस्त-दुरुस्त रखना हर पुलिसकर्मी का दायित्व है। पुलिस लाइन में एसपी की इस सघन जाँच-पड़ताल से माहौल में सन्नाटा और तेजी दोनों देखने को मिली। जवान से लेकर अफसर तक, सभी अगले निरीक्षण तक हर चीज को परफेक्ट रखने में जुट गए।

News Wani