Breaking News

हत्या का प्रयास व चोरी के वांछित से पुलिस की मुठभेड़

– दाहिने पैर में गोली लगने से आरोपी घायल

फतेहपुर। कौशांबी जिले से हत्या के प्रयास और चोरी के मामले में फरार चल रहे आरोपी से खागा कोतवाली क्षेत्र में खागा पुलिस और एसओजी टीम की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में गोली लगने से आरोपी घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करते हुए अस्पताल में भर्ती कराया। खागा कोतवाल राजेश सिंह एसओजी प्रभारी विनोद सिंह और उनकी टीम शनिवार की रात हसनपुर अकोढ़िया मोड़ नहर पुलिया पर चेकिंग कर रही थी। तभी मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया आरोपी ने तेजी से वाहन मोड़कर भागने का प्रयास किया और अनियंत्रित होकर गिर पड़ा। इसके बाद उसने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने लगा। आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम ने फायरिंग की, जिसमें आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। आरोपी ने अपना नाम मनोज रैदास पुत्र जीराखन निवासी ग्राम अजना कबीर थाना खखरेरू बताया है। आरोपी के कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस, मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल बरामद की गई है। सीओ खागा ने बताया कि आरोपी कौशांबी से हत्या के प्रयास और चोरी के मामले में फरार चल रहा था। आरोपी के खिलाफ लगभग 12 मुकदमे दर्ज है। आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की गई है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह खागा, निरीक्षक विनोद कुमार यादव प्रभारी, वरि0उ0नि0 अनीश कुमार सिंह, मु०आ० शैलेन्द्र कुशवाहा, मु०आ० विपिन मिश्रा, मु०आ० अनिल सिंह, का0 अभिमन्यु सिंह पटेल, का0 बृजेश पाल, का0 अमन सिंह, का0 राहुल कुमार, मु०आ० अनिल कुमार सिंह, का0 देवेन्द्र सिंह, मनीष यादव शामिल रहे।

About NW-Editor

Check Also

तांबेश्वर मंदिर के भंडारे में उमड़े श्रद्धालु

– भंडारे का प्रसाद वितरित करते आयोजक। फतेहपुर। शहर के सिद्धपीठ तांबेश्वर मंदिर में शुक्रवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *