– गोली लगने से एक आरोपी घायल, तमंचा, बाइक व लाकेट बरामद
फतेहपुर। लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले तीन लुटेरों को इंटेलिजेंस विंग और थरियांव पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पकड़ा है। एक आरोपी पुलिस गोली से घायल हुआ है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है। आरोपियों के पास से एक देशी तमंचा, एक जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस, चार सोने के लॉकेट, एक मोटरसाइकिल और 610 रुपये नगद बरामद किए है। इंटेलिजेंस विंग प्रभारी अरुण चतुर्वेदी और थरियांव थानाध्यक्ष अरविन्द राय रात को थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर के पास चेकिंग कर रहे थे तभी पुलिस को एक बाइक में सवार तीन लोग आते हुए दिखाई दिए पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो वह लोग गाडी मोड़कर भागने लगे। इसी दौरान वह लोग गिर गए। पुलिस को आता देख आरोपियों ने फायर करनी शुरू कर दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षा में फायरिंग की, जिसमें राधानगर थाना क्षेत्र के खम्बापुर निवासी शानू गौतम गोली लगने से घायल हो गया। अन्य दो साथी मोहम्मद सैफ निवासी हौजानी थाना मलवा,अतुल कुमार निवासी भगवन्तपुर थाना राधानगर भागने लगे। पुलिस टीम में दोनों को दौड़ा कर पकड़ लिया। अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि आरोपियों ने बीते दिन थाना क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम दिया था। जिसका माल बरामद हुआ है। आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाई की गई है।