ताइक्वांडो के खिलाड़ियों को किया सम्मानित

फतेहपुर। शहर के बचपन प्ले स्कूल में रविवार को ताइक्वांडो खिलाड़ियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो चौंपियनशिप में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आदर्श वर्मा (गोल्ड मेडल), कर्णिका सिंह (गोल्ड मेडल), दित्य पांडे (गोल्ड मेडल), तनुज बाजपेई (गोल्ड मेडल), आशु मौर्य (गोल्ड मेडल), आरव अग्रहरि (गोल्ड मेडल), वत्सल श्रीवास्तव (गोल्ड मेडल), सानिध्य कुमार (सिल्वर मेडल), अंजलि मिश्रा (सिल्वर मेडल), साक्ष्य चौधरी (सिल्वर मेडल), दीक्षा सिंह (सिल्वर मेडल) और अनुज साहू (ब्रॉन्ज मेडल) को ताइक्वांडो एशोसिएशन ऑफ फतेहपुर के चेयरमैन किशन मेहरोत्रा ने सभी विजयी खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया।

About NW-Editor

Check Also

13 अप्रैल को होने वाले सामूहिक विवाह महायज्ञ के बांटे निमंत्रण

– श्री दोसर वैश्य बाल गोपाल मंडल कानपुर के सामूहिक विवाह महायज्ञ में जनपद से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *