Breaking News

पुलिस ने तमंचा-कारतूस के साथ दो को दबोचा

– पुलिस टीम की गिरफ्त में आरोपी।
फतेहपुर। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों की पुलिस ने तमंचा-कारतूस के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया।
किशनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहन सघन चेकिंग अभियान चल रही थी। उसी समय एक एकडला गांव की ओर से अभियुक्त पुलिस को चकमा देकर निकालने की कोशिश कर रहा था। जांच पड़ताल पूछताछ चेकिंग करने पर युवक के पास अवैध तमंचा व कारतूस पाए गये। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्त को न्यायालय पेश किया है। पुलिस ने बताया कि अवैध तमंचा कारतूस के साथ युवक को गिरफ्तार किया गया है। खखरेडू थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी वार्ड नंबर 2 अशोक कुमार पुत्र सुकरू को गिरफ्तार करते हुए थाना स्थानीय पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही पश्चात अभियुक्त को जेल भेजा गया है। इसी तरह हुसैनगंज थाना पुलिस ने राधानगर मजरे लकड़ी गांव नहर पुलिया के पास चेकिंग के दौरान अभियुक्त कुलदीप पासवान पुत्र केशव पासवान निवासी ग्राम अहेवा थाना हुसैनगंज को एक तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 117/2025 धारा 3/25 आर्म्स पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में हुसैनगंज थाने के उपनिरीक्षक उग्रेशदत्त त्रिपाठी, उपनिरीक्षक हरिकेश राय, हेड कांस्टेबल शिवशंकर शामिल रहे।

About NW-Editor

Check Also

पाल समाज के मेधा अलंकरण समारोह की तैयारियों पर चर्चा

बैठक में भाग लेते पाल समाज के लोग। फतेहपुर। पाल सामुदायिक उत्थान समिति की बैठक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *