– मृतक हरिओम बाल्मीकि के परिवार को आर्थिक मदद देने जा रहे थे कांग्रेसी
– पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे कांग्रेसियों को रोके पुलिस।
फतेहपुर। रायबरेली अपनी ससुराल जा रहे फतेहपुर के युवक हरिओम बाल्मीकि की हत्या किए जाने के बाद से मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। शनिवार को दोबारा आर्थिक मदद लेकर मृतक के परिवार को देने जा रहे कांग्रेसियों को काफी जद्दोजहद के बाद मृतक के घर के समीप रोक कर गिरफ्तार कर लिया गया। शहर अध्यक्ष मो0 आरिफ गुड्डा के नेतृत्व में कई जिलों के अध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस के पदाधिकारी मदद राशि लेकर मृतक हरिओम बाल्मीकि के घर की तरफ रवाना हुए। भारी संख्या में उपस्थित पुलिस दल ने बैरीकेटिंग डाल कर उन्हें रोकने का प्रयास किया परन्तु कांग्रेसी बैरिकेटिंग तोड़ कर आगे बढ़ गए। इसी बीच आगे बैरिकेटिंग में लगे कोतवाली प्रभारी तारकेश्वर राय से काफी विवाद के बाद उनकी सूझ-बूझ के चलते कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर लिया गया एवं उन्हें कोतवाली लाकर जरूरी कानूनी कार्यवाही की गई। तय कार्यक्रम के चलते प्रदेश अध्यक्ष अजय राय एवं पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी को लखनऊ में ही प्रशासन द्वारा रोक लिया गया। जिसकी खबर आते ही यहां एकत्रित कांग्रेसी शहर अध्यक्ष मो0 आरिफ गुड्डा के नेतृत्व में मृतक के घर की तरफ कूच कर गए। जिसमें कानपुर देहात जिलाध्यक्ष अंबरीश सिंह गौड़, संदीप शुक्ला, नगर अध्यक्ष पवन गुप्ता, उपाध्यक्ष पूजा भारद्वाज, प्रयागराज अध्यक्ष अशफाक अहमद, कौशांबी अध्यक्ष गौरव पांडेय, शिवाकांत तिवारी, पार्टी प्रवक्ता इंजी. देवी प्रकाश दुबे, कलीम उल्ला सिद्दीकी, उदित अवस्थी, चौधरी मोईन राईन, नौशाद अहमद, अजय बच्चा, सैयद शहाब अली, अनुराग नारायण मिश्र, माधुरी रावत के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही कर कोतवाली स्तर से ही शाम को छोड़ दिया गया।
