Breaking News

सिपाही पुत्र ने ली पिता की जान, गिरफ्तार

–   पुलिस टीम की गिरफ्त में हत्यारा सिपाही।
फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम गौरा चुरियारी में रविवार की रात कन्नौज से आए सिपाही ने जमीनी बटवारे को लेकर अपने वृद्ध पिता को ईंट से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। बीच-बचाव करने पहुंचे बड़े भाई को भी ईंट मारकर घायल कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी सिपाही मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को कुछ ही घंटो बाद गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार गौरा चुरियारी गांव निवासी स्व0 छेद्दू पटेल का 75 वर्षीय पुत्र रामकिशोर पटेल के दो पुत्र आदित्य पटेल व आनंद पटेल एवं दो पुत्रियां प्रीती पटेल व शालू पटेल हैं। बताया जा रहा है कि 2018 में आदित्य पटेल सिपाही के पद पर तैनात हो गया था। तब से उसकी पोस्टिंग कन्नौज जनपद मे है। रविवार की रात लगभग दस बजे वह घर आया और अपनी मां ज्ञानमती से दो लाख रूपए की मांग करने लगा। जिस पर मां ने देने से इंकार कर दिया। इसी बात को लेकर उसने मां की गर्दन पकड़ ली। यह देख आनंद पटेल मां को बचाने आया तो उस पर ईंट से प्रहार कर दिया। जिससे वह घायल हो गया। तभी शोर-शराबा सुनकर वृद्ध रामकिशोर पटेल मौके पर पहुंचा। उस पर पुत्र ने ताबड़तोड़ ईंट से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी सिपाही मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष आलोक कुमार पाण्डेय, हल्का चौकी इंचार्ज बृजेन्द्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मौका-ए-वारदात का निरीक्षण कर शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। मृतक की पत्नी की ओर से पुत्र के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। एसपी की ओर से गठित टीमों ने कुछ ही घंटे बाद हत्यारे पुत्र को गिरफ्तार कर लिया।

About NW-Editor

Check Also

जरूरतमंद मरीज के लिए रमन ने किया रक्तदान

– जरूरतमंद मरीज के लिए रक्तदान करते रमन। फतेहपुर। जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीज कैलाश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *