– वैचारिक मतभेद के कारण पति ने ही उतारा था मौत के घाट
फतेहपुर। दो दिन पूर्व खागा कोतवाली क्षेत्र के पूर्वी बाईपास के बगल में आरख की बगिया में मिले महिला के हत्यायुक्त षव का पुलिस ने खुलासा करते हुए इस हत्याकाण्ड में षामिल उसके पति को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ में पति ने हत्या का जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि वैचारिक मतभेद के कारण उसने पत्नी की हत्या करके षव को पूर्वी बाईपास पर फेंक दिया था। बताते चलें कि 21 मई की सुबह खागा कोतवाली पुलिस को सूचना मिली की पूर्वी बाईपास के बगल आरख की बगिया में एक महिला का शव पड़ा है। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक गिरेन्द्र पाल सिंह टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे। प्रथम दृश्टया गला दबाकर हत्या करना प्रतीत हुआ। आस-पास के लोगों ने षव की पहचान प्रीती देवी पत्नी षोभित कुमार निवासी टीकर थाना असोथर व मायका ग्राम सुजरही थाना खागा के रूप में की। सूचना पर पहुंचे मृतका के परिजनों ने षव की पहचान की। षव की षिनाख्त के उपरान्त मृतका के भाई गौरव की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई षुरू की गई। अभियोग की विवेचनात्मक कार्रवाई में संकलित साक्ष्य से मृतका प्रीती देवी की हत्या पति षोभित कुमार द्वारा किए जाने की पुश्टि हुई। जिस पर पुलिस ने अभियुक्त षोभित कुमार पासवान पुत्र राजाराम निवासी टीकर सरांय थाना असोथर को पष्चिमी बाईपास खागा से गिरफ्तार कर उसे न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक गिरेन्द्र पाल सिंह, हेड कांस्टेबल आषीश उपाध्याय, कांस्टेबल कमलेष राजभर षामिल रहे।