गंगा घाट नौबस्ता का निरीक्षण, कांवड़ियों के लिए तैयारियां पूरी
नौबस्ता गंगा घाट का निरीक्षण करते एसडीएम व सीओ।
खागा, फतेहपुर। श्रावण मास और कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। शुक्रवार को उप जिलाधिकारी अभिनीत कुमार, क्षेत्राधिकारी बृजमोहन राय एवं नौबस्ता चैकी इंचार्ज उत्कर्ष मिश्रा ने नौबस्ता स्थित गंगा घाट का संयुक्त निरीक्षण किया। अधिकारियों ने घाट पर साफ-सफाई, सुरक्षा, जल व्यवस्था, अस्थायी शौचालय, प्राथमिक उपचार केंद्र, पार्किंग स्थल, एवं विद्युत आपूर्ति जैसी व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान यह निर्देश दिए गए कि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या असुविधा कांवड़ यात्रियों को न हो। विशेष रूप से भीड़ प्रबंधन के लिए पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती, निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे एवं नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था की जा रही है।
एसडीएम अभिनीत कुमार ने बताया कि इस बार गंगा घाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना को देखते हुए अतिरिक्त टेंट, जलपान, मोबाइल चिकित्सा दल एवं स्वयंसेवकों की तैनाती सुनिश्चित की गई है। वहीं सीओ बृजमोहन राय ने सुरक्षा को लेकर कड़े निर्देश दिए और बताया कि घाट क्षेत्र में ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी। साथ ही असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखने के लिए खुफिया तंत्र को सक्रिय किया गया है। नौबस्ता चैकी इंचार्ज उत्कर्ष मिश्रा ने बताया कि घाट पर प्रतिदिन पुलिस बल गश्त करेगा। श्रद्धालुओं की मदद हेतु हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है। कांवड़ियों के ठहरने, स्नान, एवं विश्राम हेतु अलग से व्यवस्था की गई है। प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे शासन के निर्देशों का पालन करें और कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण व भव्य बनाने में सहयोग दें।
