Breaking News

आदमपुर एयरबेस पर प्रधानमंत्री ने सेना के जवानों से मिल बढ़ाया हौसला

 

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचे, जहां उन्होंने सेना के जवानों से मुलाकात की। इस दौरान प्रधानमंत्री सेना के जवानों से बातचीत भी की और उनकी बहादुरी की सराहना की। यह दौरा हाल ही में भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव और ऑपरेशन सिंदूर के मद्देनजर विशेष रूप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को आदमपुर एयरबेस पहुंचे, जहां उन्होंने वायु सेना के जवानों से मुलाकात और बातचीत की। इस दौरान वायुसेना के जवानों ने मौजूदा हालात के बारे में जानकारी दी। दौरे की कई तस्वीरें सामने आई हैं। इसमें एक तस्वीर में पीएम मोदी के पीछे भारतीय लड़ाकू विमान की तस्वीर दिखाई दे रही है और उसके ऊपर लिखा है- क्यों दुश्मनों के पायलट ठीक से सो नहीं पाते?

बता दें कि, जालंधर स्थित यह वही एयरबेस है, जिसे नुकसान पहुंचाने का फर्जी दावा पाकिस्तान ने किया था। हालांकि, इस विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने 11 मई को प्रेस कॉफ्रेंस करते हुए इसका खंडन कर दिया था। वहीं, अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के प्रोपेगैंडा को पूरी तरह से बेनकाब कर दिया है।

‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’ के लगाए नारे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सशस्त्र बलों के जवानों ने ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए। इस दौरे एक बात और साफ हो गई कि अगर प्रधानमंत्री मोदी का विमान इस एयरबेस पर उतर सकता है तो इसे खरोंच तक नहीं आई है। इस दौरे ने पाकिस्तान के नापाक चेहरे और झूठ की दुकान को दुनिया के सामने ला दिया है।

सोशल मीडिया पर तस्वीरों को पीएम ने किया शेयर

जवानों के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, आज सुबह मैं एएफएस आदमपुर गया और हमारे बहादुर वायु योद्धाओं और सैनिकों से मिला। साहस, दृढ़ संकल्प और निडरता के प्रतीक लोगों के साथ रहना एक बहुत ही खास अनुभव था। भारत हमारे सशस्त्र बलों के प्रति हमेशा आभारी रहेगा, क्योंकि वे हमारे देश के लिए हर काम करते हैं।

About NW-Editor

Check Also

“महिलाओं के लिए दिवाली गिफ्ट पैक! यूपी सरकार दे रही फ्री रसोई गैस, जानिए कब और कैसे”

  योगी सरकार दीपावली के अवसर पर उत्तर प्रदेश की करोड़ों माताओं-बहनों के चेहरों पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *