“प्रधानमंत्री मोदी ने बंगलूरू में तीन नई वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी”

बंगलूरू: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कर्नाटक की राजधानी बंगलूरू का दौरा किया। यहां प्रधानमंत्री मोदी ने बंगलूरू के केएसआर रेलवे स्टेशन पर तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। इसमें बंगलूरू से बेलगावी, अमृतसर से श्री माता वैष्णो देवी कटरा और नागपुर (अजनी) से पुणे तक की ट्रेनें शामिल हैं। इसके बाद वे बंगलूरू मेट्रो की येलो लाइन को हरी झंडी दिखाएंगे। वे आरवी रोड (रागीगुड्डा) से इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो की सवारी करेंगे। प्रधानमंत्री बंगलूरू में शहरी संपर्क परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। वह एक सार्वजनिक समारोह को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बंगलुरू से तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। बंगलूरू-बेलगावी वंदे भारत एक्सप्रेस को पीएम मोदी ने खुद हरी झंडी दिखाई, जबकि श्री माता वैष्णो देवी कटरा-अमृतसर और अजनी (नागपुर)-पुणे वंदे भारत ट्रेन का वर्चुअल शुभारंभ किया गया। इस दौरान कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

जब प्रधानमंत्री का काफिला रेलवे स्टेशन की ओर बढ़ रहा था, तो सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में लोग जमा हुए थे। उन्होंने ‘मोदी, मोदी’ के नारे लगाकर उनका स्वागत किया। पीएम मोदी ने भी अपनी कार के अंदर से हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया। बंगलूरू-बेलगावी वंदे भारत एक्सप्रेस कर्नाटक में चलने वाली 11वीं वंदे भारत सेवा है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि 611 किलोमीटर की दूरी मात्र 8.5 घंटे में तय करते हुए यह इन दोनों शहरों के बीच सबसे तेज ट्रेन है। यह केएसआर बंगलूरू से बेलगावी तक लगभग 1 घंटा 20 मिनट और बेलगावी से केएसआर बंगलूरू तक 1 घंटा 40 मिनट बचाती है। यह ट्रेन भारत के सिलिकॉन सिटी, बंगलूरू को बेलगावी से जोड़ती है। उद्घाटन के बाद एक विशेष उद्घाटन ट्रेन (06575) केएसआर बंगलूरू से बेलगावी के लिए चली, यह सुबह 11:15 बजे रवाना हुई और उसी दिन शाम 8:00 बजे बेलगावी पहुंचेगी। यह यशवंतपुर, तुमकुरु, दावणगेरे, एसएमएम हावेरी, एसएसएस हुबली और धारवाड़ में रुकेगी।

About NW-Editor

Check Also

“दिल्ली दंगे पर पुलिस का बड़ा दावा: हिंसा थी सत्ता परिवर्तन की साजिश, सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया 177 पन्नों का हलफनामा”

2020 के दिल्ली दंगे कोई अचानक भड़की हिंसा नहीं थे, बल्कि केंद्र में सत्ता परिवर्तन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *