बंगलूरू: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कर्नाटक की राजधानी बंगलूरू का दौरा किया। यहां प्रधानमंत्री मोदी ने बंगलूरू के केएसआर रेलवे स्टेशन पर तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। इसमें बंगलूरू से बेलगावी, अमृतसर से श्री माता वैष्णो देवी कटरा और नागपुर (अजनी) से पुणे तक की ट्रेनें शामिल हैं। इसके बाद वे बंगलूरू मेट्रो की येलो लाइन को हरी झंडी दिखाएंगे। वे आरवी रोड (रागीगुड्डा) से इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो की सवारी करेंगे। प्रधानमंत्री बंगलूरू में शहरी संपर्क परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। वह एक सार्वजनिक समारोह को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बंगलुरू से तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। बंगलूरू-बेलगावी वंदे भारत एक्सप्रेस को पीएम मोदी ने खुद हरी झंडी दिखाई, जबकि श्री माता वैष्णो देवी कटरा-अमृतसर और अजनी (नागपुर)-पुणे वंदे भारत ट्रेन का वर्चुअल शुभारंभ किया गया। इस दौरान कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
