Breaking News

शुकदेव इंटर कालेज में हुई जनपदीय कबड्डी प्रतियोगिता

– फतेहपुर, खागा व बिन्दकी की टीमों ने लिया हिस्सा
– कबड्डी प्रतियोगिता मंे भाग लेते खिलाड़ी।
खागा, फतेहपुर। नगर के शुकदेव इंटर कॉलेज के प्रांगण में जनपदीय कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निरीक्षक राकेश कुमार एवं प्रधानाचार्य संजय कुमार सिंह ने फीता काटकर एवं खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए किया। प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न विद्यालयों फ़तेहपुर, खागा और बिंदकी की टीमों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। लड़कों और लड़कियों दोनों वर्गों की टीमों ने अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। कबड्डी प्रतियोगिता का वातावरण पूरे दिन उत्साह और जोश से भरा रहा। खिलाड़ियों ने अपनी दमदार पकड़, तेज गति और कुशल रणनीति से प्रतिद्वंद्वी टीमों को कड़ी चुनौती दी। दर्शक भी तालियों और नारों से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते रहे। प्रतियोगिता के माध्यम से न केवल खिलाड़ियों ने खेल कौशल का प्रदर्शन किया बल्कि टीम भावना, अनुशासन और खेल भावना का भी अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे उदय प्रताप सिंह उर्फ मुन्ना ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि खेलकूद विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। खेल से शरीर ही नहीं, मन भी स्वस्थ रहता है और व्यक्ति आत्मविश्वास के साथ जीवन में आगे बढ़ता है। प्रतियोगिता के अंत में निर्णायक मंडल ने विजेता टीमों की घोषणा की। प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को मुख्य अतिथि द्वारा आकर्षक शील्ड और पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। विजेता खिलाड़ियों के चेहरे पर खुशी और उत्साह देखते ही बन रहा था। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय परिवार ने मिलकर किया। समापन अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों और अभिभावकों ने विजेताओं को शुभकामनाएं दीं तथा भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन की प्रेरणा दी। इस प्रकार जनपदीय कबड्डी प्रतियोगिता खेल और उमंग के साथ सौहार्द्र का प्रतीक बनकर सफलतापूर्वक संपन्न हुई।

About NW-Editor

Check Also

भाकपा ने दलित उत्पीड़न के खिलाफ किया धरना-प्रदर्शन

– राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर उठाई मांगे – तहसील में प्रदर्शन करते भाकपा के पदाधिकारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *