– प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण हेतु संबंधित को दिए निर्देष
फतेहपुर। पुलिस लाइन स्थित गेस्ट हाउस में षुक्रवार को एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने हिस्सा लेकर जिले की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। साथ ही सभी समस्याओं के प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किए जाने के लिए संबंधित को आवष्यक दिषा-निर्देष दिए गए। गोष्ठी में भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल, खागा विधायक कृश्णा पासवान, विधायक जहानाबाद राजेन्द्र सिंह पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह के अलावा जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने षिरकत की। बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों को अवगत कराया कि षासन की योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाया जाए। जिस क्षेत्र में योजनाओं का लाभ पात्रों को नहीं मिल रहा है वहां जांच कराई जाए। साथ ही बिजली, पानी व सड़क के मुद्दों के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था का भी मुद्दा उठाया गया। अधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों को आष्वासन दिया कि षासन की योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पात्रों तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है। क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध तरीके से निस्तारण के लिए संबंधित को दिषा-निर्देष दिए गए।