Breaking News

किसानों से क्रय केन्द्र प्रभारी करें अच्छा व्यवहार: एडीएम

फतेहपुर। अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अविनाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में रबी विपणन वर्ष 2025-26 केन्द्रीयकृत प्रणाली में न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के अन्तर्गत प्रारम्भ होने वाली श्गेहूँ खरीद कार्यशाला का आयोजन कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में सम्पन्न हुआ। जिला खरीद अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), फतेहपुर द्वारा समस्त क्रय एजेन्सियों के जिला प्रबन्धक व गेहूँ क्रय केन्द्र प्रभारियों को नियमानुसार पूर्ण पारदर्शी तरीके से गेहूँ खरीद किए जाने के निर्देश दिये, जिससे अधिक से अधिक किसान शासन की अति महत्वाकांक्षी न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना से लाभान्वित हो सकें। क्रय केन्द्र प्रभाारियों को किसानों से विनम्र व्यवहार करते हुए निर्दिष्ट व्यवस्थानुसार मानक के अनुरुप गेहूँ खरीद किए जाने के निर्देश दिये गये, ताकि किसानों को कोई असुविधा न होने पाये। उन्होंने उप जिलाधिकारियों से कहा कि गेंहू विक्रय के लिए किसानों द्वारा पोर्टल पर पंजीकरण किया गया है, के सत्यापन का कार्य समय से पूरा करा लें। गेहू केंद्र प्रभारियो को निर्देशित किया कि गेहूं क्रय नीति में दी गई व्यवस्था अनुसार गेंहू खरीद करें ताकि किसानों को कोई असुविधा न होने पाएं एवं क्रय केंद्र में कृषको को शुद्ध पेयजल, बैठने की व्यवस्था पर्याप्त बोरो की उपलब्धता, इलेक्ट्रॉनिक काटा, डस्टर, छलनी, तिरपाल, साथ ही गेंहू खरीद रजिस्टर, शिकायती रजिस्टर, मोमेंट रजिस्टर, निरीक्षण रजिस्टर सहित सभी अभिलेख समय पर पूरा करते रहे। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक काटो का सत्यापन बाट माप विभाग द्वारा करा लिया जाय, का प्रमाण पत्र केंद्र में अवश्य रखे। बैठक में जिला खाद्य विपणन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान मे गेहूँ खरीद हेतु जनपद में क्रय एजेन्सी खाद्य विभाग की विपणन शाखा के 23, पी०सी०एफ० के 25, यू०पी०एस०एस० के 04, यू.पी. पी०सी०यू० के 04, नैफेड के 10 व भारतीय खाद्य निगम के 05 सहित कुल 71 गेहूँ क्रय केन्द्र स्वीकृत हैं। गेहूँ का न्यूनतम समर्थन मूल्य रुपये 2425 प्रति कुन्टल है। गेहूँ विक्रय हेतु इच्छुक कृषक खाद्य विभाग के पोर्टल पद पर पंजीकरण कराकर अपनी सुविधानुसार निकटतम किसी भी क्रय केन्द्र पर गेहूँ विक्रय कर सकते हैं। उपस्थित सभी क्रय केन्द्र प्रभारियों को गेहूँ खरीद किए जाने सम्बन्धी जानकारी दी गयी। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी खागा, जिला कृषि अधिकारी, सहायक आयुक्त एवं निबन्धक सहकारिता, विधिक बांट-माप विज्ञान विभाग के अधिकारी, मण्डी सचिव, प्रबन्धक लीड बैंक, समस्त क्रय एजेन्सियों के जिला प्रबन्धक व गेहूँ क्रय केन्द्र प्रभारियों सहित उपस्थित रहे।

About NW-Editor

Check Also

गैंगस्टर मुफीद की 35 लाख की अचल सम्पत्ति जब्त

फतेहपुर। गाजीपुर पुलिस ने गैगस्टर मुफीद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उसकी 35 लाख …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *