औंग, फतेहपुर। थाना क्षेत्र में एक माह के अंदर ताबड़तोड़ हुई चोरी की घटनाओं से पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े हुए औंग पुलिस घटनाओं को रोंकने में नाकाम दिख रही है एक भी चोरी की घटना का अभी तक पुलिस ने खुलासा नही किया है छिवली गांव में बीते मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने समरजीत सिंह के घर को निशाना बना लिया और लाखों के जेवरात व लाखों नगदी रुपए पार कर दिया जबकि पुलिस की पिकेट छिवली बाडर पर रहती है चंद कदम की दूरी पर घटना को चोरों ने अंजाम दिया थाना अध्यक्ष औंग पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है लेकिन ग्रामीणों ने आशंका जताई कि कहीं अन्य घटनाओं की इस घटना को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा जानकारी के मुताबिक मौके पर पहुंची फारेंसिंग सर्विंलान्स एसओजी टीम जांच पड़ताल में जुटी है वहीं गांव के जगत नारायण ने बताया कि 12 तरीख को मेरे ई-रिक्शा कि बैटरी चोरी हो गई थी। तो वहीं चार दिन पहले अंगद पाल कि चार बकरी चोरी हो गई। लेकिन तहरीर देने के बाद कोई देखने तक नहीं आया दो दिन पहले शिक्षक श्री चन्द्र यादव व रमेश सिंह ने बताया कि हम लोगों के दरवाजे पर जोर से धक्का देकर तोड़ने का प्रयास किया। जब तक हम लोग छत से देखने पहुंचे तब तक चोर वहां से भाग निकले थे। ग्रामीणों का कहना सौ मीटर कि दूरी पर पुलिस कि पिकेट ड्यूटी फिर भी चोरों ने मचा रखा तांडव अंकित व मयंक ने बताया कि हम लोगों को पता नहीं कौन सा नशीला पदार्थ सुंघा दिया। जिससे हम लोग कुछ नहीं जान पाए वहीं सोनी देवी पत्नी समरजीत ने बताया कि मैं व मेरा बेटा मयंक आगे कमरे में लेटे हुए थे। जब सुबह उठे तो दरवाजा बाहर से बन्द था तभी। किसी तरह से अंकित व देवेश नीचे आए और दरवाजा खोला तब जाकर घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। तो जब वही क्षेत्राधिकारी बिन्दकी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जल्द होना चाहिए खुलासा थाना प्रभारी हनुमान प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है पुलिस की टीम चोरों की तलाश में जुटी है।
