Breaking News

फतेहपुर में राहुल गांधी ने की हरिओम वाल्मीकि के परिजनों से की मुलाकात! देखें मुलाकात की तस्वीरें..

फतेहतपुर: राहुल गांधी ने रायबरेली मॉब लिंचिंग में मारे गए दलित हरिओम वाल्मीकि के परिवार से शुक्रवार को फतेहपुर में मुलाकात की। इस दौरान हरि ओम वाल्मिकि की बहन राहुल गांधी से लिपटकर रोने लगीं। राहुल गांधी ने 25 मिनट तक पिता, भाई और बहन से बातचीत की। बाहर निकलने पर उन्होंने कहा- इस सरकार में दलित उत्पीड़न सबसे अधिक हो रहा है।

UP News Rahul Gandhi Meets Hariom Valmiki Parents in Fatehpur, Offers Condolences

राहुल गांधी ने कहा कि पूरे देश में दलितों की हत्या और बलात्कार की घटनाएं बढ़ रही हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की कि वे हरिओम के परिवार की रक्षा करें। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि परिवार को धमकाकर वीडियो बनाया गया कि वे उनसे नहीं मिलना चाहते। फतेहपुर प्रशासन ने पहले ही हरिओम के परिवार को नौकरी और आर्थिक मदद दी है, लेकिन राहुल गांधी का कहना है कि यह कदम काफी नहीं है। उन्होंने मांग की कि परिवार की सुरक्षा और स्वतंत्रता सुनिश्चित की जाए।

UP News Rahul Gandhi Meets Hariom Valmiki Parents in Fatehpur, Offers Condolences

इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है, और लोग इस घटना पर सरकार के जवाब का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि राहुल गांधी के पहुंचने से पहले शहर में पोस्टर भी लगे थे, जिसमें कहा गया था कि ‘दर्द को मत भुनाओं, वापस जाओ।’

UP News Rahul Gandhi Meets Hariom Valmiki Parents in Fatehpur, Offers Condolences

About NW-Editor

Check Also

ग्यारह जरूरतमंदों को दी त्योहार सामग्री

– जरूरतमंदों को त्योहार सामग्री वितरित करते रेडक्रास चेयरमैन। फतेहपुर। इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के तत्वावधान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *