फतेहतपुर: राहुल गांधी ने रायबरेली मॉब लिंचिंग में मारे गए दलित हरिओम वाल्मीकि के परिवार से शुक्रवार को फतेहपुर में मुलाकात की। इस दौरान हरि ओम वाल्मिकि की बहन राहुल गांधी से लिपटकर रोने लगीं। राहुल गांधी ने 25 मिनट तक पिता, भाई और बहन से बातचीत की। बाहर निकलने पर उन्होंने कहा- इस सरकार में दलित उत्पीड़न सबसे अधिक हो रहा है।
राहुल गांधी ने कहा कि पूरे देश में दलितों की हत्या और बलात्कार की घटनाएं बढ़ रही हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की कि वे हरिओम के परिवार की रक्षा करें। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि परिवार को धमकाकर वीडियो बनाया गया कि वे उनसे नहीं मिलना चाहते। फतेहपुर प्रशासन ने पहले ही हरिओम के परिवार को नौकरी और आर्थिक मदद दी है, लेकिन राहुल गांधी का कहना है कि यह कदम काफी नहीं है। उन्होंने मांग की कि परिवार की सुरक्षा और स्वतंत्रता सुनिश्चित की जाए।
इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है, और लोग इस घटना पर सरकार के जवाब का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि राहुल गांधी के पहुंचने से पहले शहर में पोस्टर भी लगे थे, जिसमें कहा गया था कि ‘दर्द को मत भुनाओं, वापस जाओ।’