दिलदारनगर, गाजीपुर पूर्व मध्य रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग ने ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने के लिए नई पहल की है। दानापुर रेल पथ विभाग ने दिलदारनगर से गहमर तक डाउन लाइन की पटरियों की ग्राइंडिंग की है। विशेष आरजीएम रेल ग्राइंडर मशीन से पटरियों को चिकना किया गया है। इससे ट्रेन के पहिए पटरी पर बेहतर पकड़ बनाएंगे। पटरियों की खराबी दूर होने से ट्रेनों की गति बढ़ेगी। ग्राइंडिंग का काम दोपहर 12:45 से 2:15 बजे तक चला। इस दौरान चिंगारियों से आग लगने की आशंका को देखते हुए मशीन में लगी पानी की टंकी से लगातार छिड़काव किया गया। रेल पथ के अवर अभियंता दिलीप कुमार ने बताया कि इस कार्य से पटना-डीडीयू रेल खंड पर अप और डाउन दोनों लाइनों पर ट्रेनों की रफ्तार बढ़ेगी। कार्य के दौरान सिग्नल विभाग के साथ रेल पथ के कर्मचारी भी मौजूद रहे।
News Wani
