फतेहपुर। विकास भवन स्थित हनुमान मंदिर में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग कल्याण महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष मोईदुर्रहमान की उपस्थिति में संपन्न हुई। इस दौरान बैठक मैं सर्व सम्मित से फतेहपुर सदर के नगर अध्यक्ष पद पर राजेश कुमार का मनोनयन किया गया तो बिंदकी नगर अध्यक्ष पद पर सुनील कुमार गुप्ता का मनोनयन किया गया। वहीं प्रदेश अध्यक्ष मुईदुर्रहमान ने माल्यार्पण कर दोनों नगर अध्यक्षों का स्वागत किया और संगठन हित में कार्य करने की बात कही। इस दौरान निर्णय लिया गया की 15 फरवरी को दिव्यांग कल्याण महासंघ पूर्व शिक्षा मंत्री अमरजीत सिंह जनसेवक की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके अंत्येष्टि स्थल पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। जिसमें दिव्यांग संघ के सभी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। इस दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि संगठन हित में तमाम दिव्यांग बंधुओं के लिए कई अन्य समस्याओं पर भी निर्णय लिए जाएंगे। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष मोहम्मद यूनुस, राम सिंह, श्रवण कुमार सिंह, राकेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, पवन कुमार, चंद्रभान सिंह, अरुण कुमार, रीता देवी, शोभा लाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
