फतेहपुर। शहर के तांबेष्वर चौराहा में राजा फुटवियर शोरूम का उद्घाटन सिविल लाइन वार्ड के सभासद विनय तिवारी ने फीता काटकर किया। संचालक राजा ने बताया कि उनके इस शोरूम में महिला, पुरुष व बच्चों के जूते व चप्पल उचित मूल्य पर उपलब्ध है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया की सभी प्रकार के ब्रांडेड जूते, चप्पल उनके यहां उचित मूल्य पर खरीदे जा सकते हैं। साथी शुरुआती दौर की खरीददारी पर 20 प्रतिषत की छूट भी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि उनके यहां सभी प्रकार के जूते, चप्पलों में गारंटी भी होगी और अगर गारंटी समय से पहले अगर यह टूटते हैं तो पैसा भी वापस किया जाएगा। इस अवसर पर उद्घाटन में बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे। जिसमें मोहसिन खान, कामरान, आदिल, ऐतेशाम, फारूक अहमद, कुलदीप सिंह, नीरज सिंह, ज्ञानू साहू, यशवीर सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
News Wani
